Where is Chinese President Xi Jinping: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग दुनिया के उन नेताओं में शुमार हैं जिन्हें काफी ताकतवर और लोकप्रिय माना जाता है। चीन में पिछले कई सालों से उन्हीं की सत्ता चली आ रही है, उनकी ताकत भी अब अप्रत्याशित है और इतने सालों में इसे कभी भी चुनौती नहीं मिली।

लेकिन पिछले कुछ समय से शी जिनपिंग गायब चल रहे हैं, जितने भी बड़े कार्यक्रम हो रहे हैं, वहां पर उनकी उपस्थिति का दर्ज न होना कई को हैरान कर गया है।

ब्रिक्स में हिस्सा नहीं लेंगे जिनपिंग

6 जुलाई को ब्राजील में ब्रिक्स का सम्मेलन होने जा रहा है, 2012 से लगातार शी जिनपिंग इसमें हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन अब खबर है कि इस बार वे इस सम्मेलन में भी शामिल नहीं होने जा रहे।

चीनी मीडिया से बना रखी दूरी

हैरानी की बात यह भी है शी जिनपिंग एक बार के लिए किसी सम्मेलन को मिस कर सकते हैं, लेकिन चीनी मीडिया में उनकी उपस्थिति हमेशा रहती है, वहां के जितने भी सरकारी माउथपीस हैं, वहां उनके बयान आते रहते हैं। लेकिन इस बार वहां भी वे नदारद चल रहे हैं।

दुनिया क्या बता रही है?

दुनिया की मीडिया में तो तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कोई कह रहा है कि जिनपिंग को अब जाकर विपक्षी नेताओं से चुनौती मिल रही है तो कुछ रिपोर्टर्स में दावा है कि वे बढ़ती उम्र की वजह से उनकी तबीयत कुछ खराब है लेकिन किसी भी रिपोर्ट की अभी पुष्टि नहीं की गई है और असमंजस का माहौल ना सिर्फ चीन में बल्कि पूरी दुनिया में बना हुआ है।

वैसे आखिरी बार शी जिनपिंग की मुलाकात सिंगापुर के प्रधानमंत्री से हुई थी, 24 जून को वे मीडिया के सामने आए थे। उसके बाद से ही उनके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जानकार मानते हैं कि चीन से किसी भी इनफॉर्मेशन का बाहर निकलना खासा मुश्किल है, ऐसे में जिनपिंग को लेकर किसी भी जानकारी की लीक होने की संभावना कम है।

ये भी पढ़ें- मसूद अजहर को सौंपने के लिए तैयार पाकिस्तान