इलॉन मस्क के एक्स ऐप को ब्रिटेन में प्रतिबंधित किया जा सकता है। कारण बताया जा रहा कि एआई ग्रोक के जरिए महिलाओं और बच्चों की फोटो को आपत्तिजनक तरीके से बनाया गया। इसे लेकर ब्रिटेन में तेजी से विवाद चल रहा है।

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने मीडिया रेगुलेटरी ऑफिस ऑफ कम्युनिकेशन से सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा था। प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के सामने आया कि एक्स के एआई चैटबॉट ग्रोक का इस्तेमाल करके बाल यौन शोषण की फोटो बनाई गईं।

ब्रिटेन में हैं एक्स के दो करोड़ यूजर

द टेलीग्राफ ने सरकार के सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि ऑनलाइन सुरक्षा अधिनियम के तहत अरबों पाउंड का जुर्माना या ब्रिटेन में एक्स पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है। सूत्र ने यह भी बताया कि एक्स के दुनियाभर में लगभग 65 करोड़ यूजर है, जिनमें से 2 करोड़ यूजर सिर्फ ब्रिटेन में है।

प्रधानमंत्री ने एक्स को दी चेतावनी

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने एक्स को फोन कर चेतावनी दी कि ‘वह अपनी हरकतें सुधारे और ऐसी सामग्री हटाए। हम इसे पर कार्रवाई करेंगे क्योंकि ऐसी चीजों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

बता दें कि एक्स के एआई ग्रोक का इस्तेमाल कर यूजर्स ने हजारों महिलाओं और बच्चों की नग्न फोटो बनवाई थी, इनमें कई आपत्तिजनक मुद्राएं और बिकनी से जुड़ी फोटो शामिल थीं।

बुधवार को ब्रिटेन के एक इंटरनेट निगरानी निकाय ने एक्स को चेतावनी दी कि उन्होंने ग्रोक से बनाई गई हजारों फोटो पाई है, इन्हें डॉर्क फोरम पर साझा किया जा रहा। साथ ही ये अवैध बाल यौन शोषण सामग्री की कैटगरी में आती है।

एक्स को गंभीरता से लेना होगा-पीएम

ब्रिटेन प्रधानमंत्री ने ग्रेटेस्ट हिट्स रेडियो से भी बात करते हुए कहा, एक्स को इस मामले को बड़ी गंभीरता से लेना होगा और इस पर कार्रवाई करने के लिए मैं पूर्ण समर्थन में हूं, यह गलत है। यह गैरकानूनी है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

रिपोर्ट्स में कहा गया कि एक्स पर प्रतिबंध लगाने से पहले नियामक को कानूनी प्रक्रिया का पालन करना होगा। आगे कहा गया कि यदि कोई कंपनी नियामक की चिंता का समाधान करने से इनकार करती है तो वह कंपनी की वेबसाइट को यूके में बैन कर सकती है। आगे कहा गया कि एक्स को इसी हफ्ते चेतावनी दी थी कि वह इन फोटो को लेकर जांच शुरू कर सकता है।

यह भी पढ़ें: काम का ज्यादा प्रेशर, सैलरी बेहद कम, भारतीय डॉक्टर्स के ब्रिटेन छोड़ने के पीछे हैं कई बड़ी वजह