Unilever Products Recalled: दुनिया की बड़ी कंपनियों में शामिल यूनिलीवर (Unilever) ने डव (Dove) सहित एयरोसोल (Aerosol) ड्राई शैम्पू (Dry Shampoo,) के कई बड़े ब्रांडों को मार्केट से वापस मंगा लिया है। फिलहाल यह कार्रवाई अमेरिका के बाजारों में हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि उसमें बेंजीन (Benzene) नामक केमिकल मिला होने से ब्लड कैंसर (Blood Cancer) होने की आशंका है। इसे देखते हुए कंपनी ने डव (Dove), नेक्सस (Nexxus), सुआवे (Suave), टिगी (Tigi) और ट्रेसमें (Tresemme) एयरोसोल समेत कई डाई शैम्पू को रिकॉल कर लिया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यूनीलीवर ने अक्तूबर 2021 से पहले बनाए गए सभी उत्पादों को वापस मंगा लिया है। मई 2021 से शुरू हुए न्यू हेवन, कनेक्टिकट स्थित वैलिसुर (Valisure) नामक एक परीक्षण लैब में ऐसे उत्पादों में बेंजीन के मिलने पर उत्पादों को वापस मंगाना शुरू किया गया था।

इस खबर ने एक बार फिर से पर्सनल केयर (Personal Care) वाले प्रोडक्ट्स की सुरक्षा को सवालों के घेरे में ला दिया है। यह पहली बार नहीं है जब स्प्रे-ऑन ड्राई शैम्पू (Spray-On Dry Shampoo) से नुकसान होने की जानकारी मिली है। प्रॉक्टर एंड गैंबल (Procter & Gamble) कंपनी ने वैलिसुर (Valisure) के निष्कर्षों के बाद एयरोसोल उत्पादों के अपने पूरे पोर्टफोलियो की जांच की। कंपनी ने दिसंबर में बेंजीन केमिकल के मिलावट का हवाला देते हुए अपने पैंटीन और हर्बल एसेंस ड्राई शैंपू (Pantene and Herbal Essences dry shampoos) को वापस ले लिया।

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक नोटिस के अनुसार बाजार से वापस मंगाए गए प्रोडक्ट्स में नेक्सस (Nexxus), सुआवे (Suave), टिगी (Tigi) और ट्रेसमें (Tresemme) जैसे प्रचलित ब्रांड्स शामिल हैं, जो रॉकहोलिक (Rockaholic) और बेड हेड ड्राई शैम्पू (Bed Head dry shampoos) बनाते हैं।

यूनिलीवर का यह रिकॉल अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए प्रोडक्टस के लिए है। यह कदम एक बार फिर व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों (Personal-Care Products) में एरोसोल (Aerosol) की सुरक्षा के बारे में सवाल उठाता है।

पिछले डेढ़ साल में कई एयरोसोल सनस्क्रीन लिए गए वापस

पिछले डेढ़ साल में कई एयरोसोल सनस्क्रीन (Aerosol Sunscreens) वापस लिए गए हैं, जैसे कि जॉनसन एंड जॉनसन की न्यूट्रोगेना (Johnson & Johnson’s Neutrogena), एडजवेल पर्सनल केयर कंपनी की बनाना बोट (Edgewell Personal Care Co.’s Banana Boat) और बीयर्सडॉर्फ एजी की कॉपरटोन (Beiersdorf AG’s Coppertone) के साथ-साथ प्रॉक्टर एंड गैंबल कंपनी (Procter & Gamble) की स्प्रे-ऑन एंटीपर्सपिरेंट्स (Spray-On Antiperspirants) वाले उत्पाद जैसे सीक्रेट और ओल्ड स्पाइस (Secret And Old Spice) और और यूनिलीवर का सुएव (Unilever’s Suave) आदि।