मैनहेटन के लोगों को अगले सोमवार से सड़क पर पेशाब करने, सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने, सड़क पर बैठने के लिए रखी गई बैंच पर पैर रखने पर पुलिसिया कार्रवाई से छुटकारा मिल सकता है। न्यूयॉर्क पुलिस जल्द ही अपने कानूनों में थोड़ी नरमी बरतने जा रही है। कानूनों को नरम बनाने के पीछे मुख्य कारण पुलिस के ऊपर से गैर जरूरी चीजों का बोझ कम करके सीरियस क्राइम को रोकने का प्रयास करना है। अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क में साल 2015 क्राइम में 1.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन शहर के एक हिस्से मैनहेटन में सीरियस क्राइम जैसे- रेप, लूट, हत्या में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि साल 2014 में एतिहासिक गिरावट दर्ज की गई थी।
शहर के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा कि, ” कानून में सुधार इसलिए किया जा रहा है ताकि पुलिस अपने ध्यान उन लोगों पर लगा सके जो न्यूयॉर्क शहर में हिंसक अपराध कर रहे हैं।” मैनहेटन के डिस्ट्रिक एटॉर्नी साइरस वैन्स ने कहा कि, इस बदलाव से करीब 10 हजार गिरफ्तारियों का अतिरिक्त बोझ कम होगा। हजारों लोगों को बेल के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मामूली अपराध करने वाले लोग समाज के लिए खतरा नहीं है। हम चाहते हैं पुलिस अपना ध्यान असली अपराधियों पर लगाए।” देश की आर्थिक और एंटरटेनमेंट की राजधानी न्यूयॉर्क शहर में साल 1990 में “जिरो टोलरेंस” पुलिसिंग लागू किया गया था तब से शहर में अपराधों की संख्या में काफी गिरावट आई है।

