व्हाइट हाउस में बराक ओबामा की जगह लेने के लिए हिलेरी क्लिंटन को ‘सबसे योग्य’ उम्मीदवार बताते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी की शीर्ष महिला सांसदों ने कहा है कि देश हिलेरी को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में चुनकर ‘इतिहास रचने के लिए तैयार’ है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की पहली महिला स्पीकर रहीं कांग्रेस सदस्य नैंसी पावेल ने गुरुवार (28 जुलाई) को डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा, ‘वे (हिलेरी एवं केन) नवंबर में जीतेंगे। हम सीनेट और सदन में डेमोक्रेटिक बहुमत वापस हासिल करने के लिए लड़ेंगे। मैं आपको बता देना चाहती हूं कि हम ऐसा कर सकते हैं।’ पेलोसी ने कहा, ‘क्या आप लोग एक महान डेमोक्रेटिक जीत की दिशा में काम करने के लिए तैयार हैं? क्या आप हिलेरी क्लिंटन को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में चुनकर इतिहास रचने के लिए तैयार हैं?’

उन्होंने कहा, ‘हिलेरी जानती हैं कि यह क्षण किसी एक महिला की उपलब्धि तक सीमित नहीं है। एक महिला राष्ट्रपति का चुना जाना हमारे पूरे देश की और आने वाली पीढ़ियों की हर महिला, हर बेटी, हर बेटे और हर परिवार की उम्मीदों और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने जैसा होगा।’ सीनेटर बारबरा मिकुलस्की ने कहा, ‘अमेरिका के परिवारों सूट पहनने, लिपस्टिक लगाने, अपने जूते पॉलिश करने और कंधे चौड़े करने का समय आ गया है। लड़ने के लिए तैयार हो जाइए। हिलेरी को व्हाइट हाउस में पहुंचाना है क्योंकि हम जानते हैं कि वह हम सबके लिए पथ प्रदर्शक बनेंगी।’सीनेटर मारिया कैंटवैल ने कहा, ‘हिलेरी के विरोधियों ने जरूर इमारतें और कसीनो बनाए होंगे लेकिन हिलेरी का जीवन एक ऐसी अर्थव्यवस्था की नींव बनाने में बीता है, जो सबके लिए कारगर है।’