अमेरिका के टेक्सास में एक महिला द्वारा सोशल मीडिया साइट फेसबुक के खिलाफ केस दर्ज करवाने का मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया है कि एक फेसबुक फ्रेंड ने उसके साथ मारपीट की और फिर बलात्कार करने के बाद सेक्स ट्रैफिकिंग के दलदल में धकेल दिया। न्यूज एजेंसी रॉयटर के अनुसार, महिला ने सोमवार (1 अक्टूबर) को हॉस्टन के हारिस काउंटी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही प्रतिवादी के तौर पर बैकपेज डॉट कॉम नाम की वेबसाइट और इसके संस्थापकों का भी नाम दर्ज कराया है। हालांकि, इस पूरे मामले पर फेसबुक और बैकपेज डॉट कॉम के वकील की तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
महिला द्वारा दर्ज कराए गए शिकायत के अनुसार, करीब छह साल पहले फेसबुक के माध्यम से महिला की एक युवक से दोस्ती हुई थी। वह युवक महिला के कई निजी मित्रों को जानता था। इस वजह से महिला ने उस युवक के फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया। दोनों के बीच मैसेंजर पर बात भी होने लगी। युवक ने महिला को प्रभावित करने के लिए उसकी मां से भी बात की। लेकिन महिला को उसके घर से ले जाने के बाद उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही बलात्कार किया गया और आपत्तिजनक तस्वीरें बैकपेज डॉट कॉम पर पोस्ट की दी गई।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि फेसबुक ने यूजर की पहचाने जानने के लिए विशेष पहचान प्रक्रिया नहीं अपनाई। यूजर की पहचान गलत थी। महिला को कभी चेतावनी नहीं दी गई थी कि लड़कियों की तस्करी करने वाले भी सोशल मीडिया नेटवर्क ऑपरेट कर रहे हैं। बता दें कि बैकपेज डॉट कॉम को इस साल के शुरूआत में न्यायिक जांच के दौरान सेक्स बेचने का आरोप सही पाए जाने पर बंद कर दिया गया था।