अफ़गानिस्तान में तालिबान के सर्वोच्च नेता ने घरों में ऐसी खिड़कियां बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनसे महिलाओं के आने-जाने वाले क्षेत्रों का नज़ारा दिखाई देता हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि नई इमारतों में ऐसी खिड़कियां नहीं होनी चाहिए, जिनसे आंगन, रसोई, पड़ोसी का कुआं और आमतौर पर महिलाओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अन्य जगहें दिखाई देती हों।

तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद का ट्वीट

तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि महिलाओं को रसोई में, आंगन में या कुओं से पानी भरते हुए देखना अश्लील हरकतों को बढ़ावा देता है।

तालिबान सरकार के अनुसार नगरपालिका अधिकारियों और अन्य संबंधित विभागों को निर्माण स्थलों की निगरानी करनी होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आवासीय भवनों में पड़ोसी के घर का नज़ारा न दिखाई देता हो। यह जानकारी एएफपी के मुताबिक सामने आई है। जिन घरों में ऐसी खिड़कियां हैं, वहां मालिकों से कहा जाएगा कि वे पड़ोसियों को होने वाली परेशानियों से बचने के लिए दीवार बनाएं।

पाकिस्तान: लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की मौत, मुंबई हमले में हाफिज सईद का था राइट हैंड

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में पारित कानून में महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर गाने या कविता पाठ करने से भी मना किया गया है। साथ ही, यह कानून उन्हें घर से बाहर अपनी आवाज़ और शरीर को ढकने के लिए भी कहता है। तालिबान की ओर से सामने आते रहे इस तरह के फैसलों की दुनियाभर में चर्चा होती रही है। फिलहाल ताजा आदेश पर भी काफी चर्चा हो रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में लगभग पच्चीस लाख यानी अस्सी फीसद लड़कियां शिक्षा के अधिकार से वंचित हैं।