Russia-Ukraine War: यूक्रेन की जंग खत्म करने की दिशा तलाशने के लिए सऊदी अरब ने अमेरिका और रूस के बीच पहली बैठक की मध्यस्थता की। इस मीटिंग का उद्देश्य यह आम सहमति बनाना था कि दोनों देश मिलकर किस तरह यूक्रेन में रूसी जंग को रोक सकते हैं। एपी ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के हवाले से बताया कि अमेरिका-रूस के अधिकारी यूक्रेन में शांति और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने को लेकर वार्ता के लिए हाई लेवल टीम बनाने पर राजी हुए।
सऊदी अरब में यह मीटिंग चार घंटे चली है। इस मीटिंग में माना जा रहा था कि बहुत ही जल्द राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच भी द्विपक्षीय वार्ता का रास्ता साफ होगा, लेकिन मीटिंग में इस पर कोई भी सहमति नहीं बनी। रूसी राष्ट्रपति पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों को मिलकर काम करने की जरूरत है। हम इसके लिए तैयार हैं, लेकिन दोनों नेताओं की बैठक की फिक्स डेट के बारे में बात करना अभी भी मुश्किल है।
अमेरिका और रूस में किन मुद्दों पर बनी सहमति?
इस मीटिंग के बाद एपी को दिए गए इंटरव्यू में रुबियो ने कहा कि दोनों पक्ष मोटे तौर पर तीन चीजों पर सहमत हुए हैं। इसमें वाशिंगटन और मॉस्को में अपने-अपने दूतावासों में स्टाफ की बहाली, यूक्रेन शांति वार्ता का समर्थन करने के लिए एक हाई लेवल टीम का गठन और घनिष्ठ संबंधों व आर्थिक सहयोग की संभावनाएं तलाशना शामिल है। दोनों दूतावासों को कई सालों के दौरान बड़ी संख्या में राजनयिकों के निष्कासन से भारी नुकसान हुआ है। इसकी वजह से दोनों देशों के संबंध में खटास आ गई। अमेरिका ने यूरोपीय देशों के साथ मिलकर रूस पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं।
रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने का ट्रंप प्लान जिससे नाराज चल रहे राष्ट्रपति जेलेंस्की
डोनाल्ड ट्रंप ही रोक सकते हैं रूस-यूक्रेन जंग- टैमी ब्रूस
अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने वार्ता को लेकर कहा कि अमेरिका हत्याओं पर विराम लगाना चाहता है और दुनिया में अपनी ताकत का इस्तेमाल देशों को एक साथ लाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही एक ऐसे नेता हैं जो रूस और यूक्रेन की जंग को खत्म करा सकते हैं। सऊदी अरब की मध्यस्थता से हर बार रुका युद्ध पढ़ें पूरी खबर…