Iran-Israel War: ईरान और इजरायल के बीच में युद्ध छिड़ चुका है, पिछले 48 घंटे से दोनों ही देशों ने एक दूसरे पर दनादन मिसाइलें दागी हैं, कई लोगों की मौत भी हुई है। अभी इस बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच में 50 मिनट की अहम बातचीत हुई है।

ट्रंप और पुतिन में क्या बातचीत हुई?

बताया जा रहा है कि बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने मध्यस्थता पर जोर दिया है, उनकी तरफ से साफ कहा गया है कि ईरान और इजरायल के बीच में जारी तनाव का खत्म होना जरूरी है।

पुतिन की बड़ी चेतावनी

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के एक अधिकारी ने उस बातचीत के बारे में कहा कि पुतिन की तरफ से इजरायल और ईरान के राष्ट्रीय प्रमुखों के साथ मंथन हुआ था। उस बारे में उन्होंने ट्रंप को सारी जानकारी दी। पुतिन की तरफ से ट्रंप को जोर देकर बोला गया है कि इस जंग का पूरे मिडल ईस्ट पर असर पड़ेगा।

बार-बार क्यों टल रही नेतन्याहू के बेटे की शादी?

ट्रंप ने क्या बोला है?

उस बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप का रुख भी काफी सख्त दिखाई दिया, उन्होंने ईरान को बातचीत की टेबल पर लौटने की नसीहत दी है। जानकारी के लिए बता दें कि इसराइल ने ‘Rising Lion’ नाम के ऑपरेशन के जरिए ईरान पर सबसे बड़ा हमला किया था। उस हमले में ईरान के कई टॉप कमांडर मारे गए। उसके बाद ईरान की तरफ से भी पलटवार हुआ, इजरायल की सेना ने ईरान के उस हमले की पुष्टि की और बताया कि 80 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागी गईं। वहां भी 40 तो उत्तरी इजरायल के ऊपर गिरी, इस हमले में 10 इजरायली नागरिकों की मौत हुई, वहीं 200 से ज्यादा घायल हैं।

क्या युद्ध में उतरेगा अमेरिका?

वैसे अभी तक इस युद्ध में अमेरिका सक्रिय रूप से नहीं कूदा है, राष्ट्रपति ट्रंप का साफ कहना है कि अगर ईरान का कोई भी हमला उनके देश के खिलाफ हुआ तो उस स्थिति में अमेरिकी सेना पूरी ताकत के साथ पलटवार करेगी। इससे पहले भी ईरान को ट्रंप से ऐसी ही चेतावनी मिल चुकी है, अभी भी ईरान को ही कदम पीछे हटाने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दी वॉर्निंग