Asim Munir News: पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर इस समय एक नई रणनीति पर काम कर रहे हैं, वे लगातार उन देशों का दौरा कर रहे हैं जो कहीं ना कहीं भारत के अच्छे साथी हैं। बड़ी बात यह है कि चीन भी पाकिस्तान का समर्थन करता दिखाई दे रहा है। दक्षिण एशिया में भारत की बढ़ती ताकत से दोनों पाकिस्तान और चीन घबराए हुए हैं।

किन देशों के दौरे पर जा रहे मुनीर?

जानकार मानते हैं ऐसे में भारत की उपस्थिति को कमजोर करने के लिए दोनों देश किसी बड़ी रणनीति पर काम कर रहे हैं। ऐसी खबर है कि आसिम मुनीर 20-22 जुलाई तक श्रीलंका दौरे पर रहने वाले हैं, उसके बाद में चीन जाएंगे, फिर 24-26 जुलाई तक इंडोनेशिया की यात्रा पर रहेंगे।

पाकिस्तान की क्या है मजबूरी?

पाकिस्तान जरूर दावा कर रहा है कि ये सभी मुलाकातें सिर्फ सद्भावना के लिए की जा रही हैं, लेकिन एक बड़ा सच है कि ग्लोबल साउथ में पाकिस्तान की विश्वसनीयता को तगड़ी चोट लगी है, पिछले कुछ सालों में उसकी छवि काफी ज्यादा धूमिल हो चुकी है, ऐसे में खुद की साख बचाने के लिए आसिम मुनीर एक नई रणनीति पर काम कर रहे हैं। भारत के ही दोस्तों के साथ रिश्ते मजबूत कर भारत को अकेले करने की कोशिश कर रहे हैं।

चीन की क्या भूमिका चल रही?

इसका सबसे बड़ा उदाहरण तो यह है कि आसिम मुनीर श्रीलंका और इंडोनेशिया के दौरे पर जाने वाले हैं। इन दोनों ही देश के साथ भारत के रिश्ते काफी अच्छे चल रहे हैं, यह नहीं भूलना चाहिए कोरोना काल के दौरान भारत ने वैक्सीन कूटनीति के जरिए श्रीलंका की काफी मदद की थी। लेकिन अब इन्हीं देशों को टारगेट कर पाकिस्तान चाहता है कि भारत को अकेला कर दिया जाए। ड्रैगन भी इस मामले में पाकिस्तान का पूरा साथ दे रहा है। चीन-पाकिस्तान गठजोड़ की एक झलक SCO समिट में भी देखने को मिल गई थी जब चीन ने बलूचिस्तान में हुए हमलों का जिक्र तो किया लेकिन पहलगाम पर कुछ नहीं बोला।

लालू को सुप्रीम कोर्ट से झटका

खास मिसाइल पर काम कर रहा पाक

अब एक तरफ पाकिस्तान को चीन का कूटनीतिक लिहाज से समर्थन मिल रहा है, इसके ऊपर सैन्य साझेदारी भी बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान इस समय कई नई मिसाइलों पर काम कर रहा है। वो एक लॉन्ग रेंज मिसाइल भी बनाना चाहता है। द वॉशिंगटन पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ऐसी मिसाइल बनाने की योजना काफी समय से कर रहा है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से उसे इसकी जरूरत और ज्यादा महसूस होने लगी है।

पाक के निशाने पर अमेरिका तक!

तकनीकी भाषा में इस मिसाइल को Intercontinental Ballistic Missile (ICBM) कहा जाता है। यह मिसाइल परमाणु हथियार को लंबी दूरी तक ले जाने में सक्षम है। विदेश मंत्रालय के हवाले से यह जो रिपोर्ट पेश की गई है, उसके मुताबिक पाकिस्तान की मिसाइल की जद में अमेरिका तक आ सकता है, यानी कि उसकी दूरी काफी ज्यादा रहने वाली है।

ये भी पढ़ें- परमाणु मिसाइल बनाने पर काम कर रहा पाकिस्तान