Bangladesh News: बांग्लादेश के आदिवासी बहुल पहाड़ी जिले खगराचारी में हिंसा फैल गई है। देश के गृह मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में बताया कि हिंसा में तीन आदिवासी मारे गए हैं। इलाके में तनाव बना हुआ है। वहां सेना और पुलिस तैनात कर दी गई है। बयान में कहा गया, “गृह मंत्रालय ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसमें खगराछारी जिले के गुइमारा में उपद्रवियों के हमले में तीन पहाड़ी लोगों की मौत हो गई और एक मेजर सहित 13 सैन्यकर्मी, गुइमारा पुलिस स्टेशन के ओसी सहित तीन पुलिसकर्मी और कई अन्य घायल हो गए।”

मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ जल्द ही जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मंत्रालय ने सभी संबंधित पक्षों से घटना के मद्देनजर शांत रहने और धैर्य रखने का आग्रह किया।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, चटगांव रेंज के डीआईजी अहसान हबीब पलाश ने कहा, “हमें खबर मिली है कि गुइमारा में हुई झड़प के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोग मारे गए हैं। उनके शव खगराछारी अस्पताल में हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि गोलियां किसने चलाईं या उनकी मौत कैसे हुई। चार अन्य घायल हुए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।”

स्कूली छात्रा से दुष्कर्म के बाद फैल गया तनाव

एक आदिवासी स्कूली छात्रा के साथ कथित दुष्कर्म की घटना को लेकर तनाव फैल गया। पुलिस ने बताया कि ट्यूशन से लौटते समय लड़की से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और उसके माता-पिता व पड़ोसियों ने उसे आधी रात के आसपास शहर के एक सुनसान इलाके में बेहोशी की हालत में पाया था।

जम्मु स्टूडेंट्स नाम के एक ग्रुप ने दुष्कर्म के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो झड़पें शुरू हो गईं। पुलिस और स्थानीय सूत्रों ने ढाका ट्रिब्यून को बताया कि प्रदर्शन की खबर मिलते ही सिंधुकचारी जोन के मेजर मोहम्मद मजहर हुसैन रब्बानी और अन्य सैन्यकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें सड़क खाली करने को कहा। प्रदर्शनकारियों और सैन्यकर्मियों के बीच बहस हुई और एक समय तो प्रदर्शनकारियों ने सैनिकों पर हमला कर दिया। इसके बाद झड़पें हुईं, जिसमें 11 सैन्यकर्मियों और पत्रकारों सहित कम से कम 20 लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें: ‘बांग्लादेश में हुई हिंसा की मुख्य साजिशकर्ता हैं शेख हसीना’, पूर्व PM पर लगाए गंभीर आरोप