Siemens CEO Agustin Escobar: अमेरिका के न्यूयॉर्क में गुरुवार को हडसन नदी के ऊपर एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में स्पेन में सीमेंस के अध्यक्ष और सीईओ अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी मर्से कैम्परुबी मोंटाल, उनके तीनों बच्चे और हेलीकॉप्टर के पायलट की जान चली गई। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्टिन एस्कोबार सीमेंस स्पेन के अध्यक्ष और सीईओ थे। साथ ही सीमेंस मोबिलिटी साउथवेस्ट यूरोप के सीईओ भी थे। उन्होंने मैड्रिड में यूनिवर्सिडाड पोंटिफिया कोमिलास से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में अपनी डिग्री हासिल की और एनर्जी और ट्रांसपोर्ट क्षेत्रों में उन्हें 25 से ज्यादा सालों का इंटरनेशल एक्सपीरियंस भी लिया।
2014 से 2018 तक उन्होंने लैटिन अमेरिका में एनर्जी मैनेजमेंट डिविजन और इंफ्रास्ट्रक्चर के सीईओ के तौर पर काम किया। अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने नॉर्थ अमेरिका में सीमेंस के कॉर्पोरेट डायरेक्टर ऑफ स्ट्रैटेजी एंड इंटरनेशनल बिजनेस डेवलपमेंट के पद पर काम किया। उन्होंने 1998 से 2010 तक स्पेन में भी कई भूमिकाएं निभाईं। एस्कोबार और उसका परिवार हाल ही में बार्सिलोना से छुट्टियां मनाने न्यूयॉर्क आया था। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद उनका हेलीकॉप्टर मैनहट्टन के पियर 40 के पास हडसन नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हेलीकॉप्टर ने अपने सामने प्लेन को देखकर रास्ता क्यों नहीं बदला?
कैसे हुआ हादसा?
अब हादसे की बात करें तो Bell 206 हेलीकॉप्टर न्यूयॉर्क हेलीकॉप्टर टूर्स की तरफ से संचालित किया गया था। यह दोपहर 3 बजे के आसपास मैनहट्टन से उड़ा। जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज तक पहुंचने के बाद दक्षिण की ओर मुड़ा। करीब 3:15 बजे के करीब हेलीकॉप्टर लोअर मैनहट्टन के पास अचानक पानी में उल्टा होकर गिर पड़ा। एक चश्मदीद ब्रूस वॉल ने बताया कि उन्होंने हेलीकॉप्टर को हवा में टूटते हुए देखा। टेल और प्रोपेलर अलग हो गए थे। गिरते समय प्रोपेलर घूम रहा था। कुछ सेकंड में हेलीकॉप्टर पूरी तरह पानी में समा गया।
डोनाल्ड ट्रंप ने जताया दुख
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट कर लिखा, ‘हडसन नदी में भयानक हेलीकॉप्टर दुर्घटना। ऐसा लग रहा है कि छह लोग, पायलट, दो वयस्क और तीन बच्चे, अब हमारे बीच नहीं हैं। दुर्घटना का फुटेज भयावह है। वास्तव में क्या हुआ और कैसे हुआ, इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।