अमेरिका के न्यूयॉर्क सीटी के मैनहट्टन में सोमवार की शाम एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर दी। इसमें कई लोगों को गोली लगी। हमले में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक पुलिस अधिकारी की भी मौत हो गई है। न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान लास वेगास के शेन तमुरा के तौर पर हुई है। उसकी भी मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तमुरा ने सोमवार शाम 6.30 बजे से ठीक पहले मिडटाउन मैनहट्टन के 345 पार्क एवेन्यू में मौजूद एक गगनचुंबी इमारत पर धावा बोल दिया और गोलीबारी करके एक पुलिस अधिकारी और तीन अन्य लोगों की हत्या कर दी। बाद में उसे 33वीं मंजिल पर खुद को गोली मार ली और वह भी मृत ही पाया गया। इस इमारत में ब्लैकस्टोन और एनएफएल के हेडक्वार्टर के साथ-साथ केपीएमजी के ऑफिस भी हैं। न्यूयॉर्क पुलिस को 32वीं और 33वीं दोनों मंजिलों से कॉल आए।
कौन है शेन तमुरा?
शेन तमुरा हवाई का रहने वाला था। वह बाद में लास वेगास चला गया। तमुरा की फोटो वाले वायरल आईडी कार्ड के अनुसार, उसके हथियार रखने का परमिट था। यह परमिट उसे 14 जून 2022 को जारी किया गया था और पांच साल के लिए वैलिड था। शेन तमुरा ने ग्रेनाडा हिल्स के लिए फुटबॉल खेला था। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार , तमुरा ने हाल ही में लास वेगास के एक कैसीनो में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम किया था।
अमेरिका के साउथ कैरोलिना के तटीय शहर में फायरिंग
जांच में क्या पता चला?
पुलिस ने तमुरा की राइफल, पाल्मेट्टो स्टेट आर्मरी एआर-15 असॉल्ट राइफल बरामद की है। घटनास्थल पर नेवादा नंबर की एक गाड़ी मिली, ये तमुरा के नाम पर रजिस्टर्ड थी। उस गाड़ी के अंदर पुलिस को गोलियों से भरा एक राइफल का डिब्बा, एक भरी हुई रिवॉल्वर, गोला-बारूद और मैगजीन, एक बैकपैक और दवाइयां मिलीं। बॉम्ब स्क्वाड टीम ने गाड़ी की तलाशी ली। शुरुआती जांच से पता चलता है कि तमुरा की कार 26 जुलाई को कोलोराडो और सोमवार शाम 4.24 बजे कोलंबिया, न्यू जर्सी होते हुए देश भर में घूमी। इसके तुरंत बाद गाड़ी न्यूयॉर्क शहर में दाखिल हुई। न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर जेसिका टिश ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि तमुरा का मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित था। अब तक की जांच में किसी आपराधिक पृष्ठभूमि का पता नहीं चला है। इसके पीछे के कारणों की अभी भी जांच चल रही है। अमेरिका में एक और बड़ा हमला