Who Is Elias Rodriguez: अमेरिका में जब से दो इजरायली राजनयिकों की गोली मार हत्या की गई है, एक्टिविज्म को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ चुकी है। यह कोई पहली बार नहीं है जब अमेरिका में किसी आंदोलन की आड़ में गोली चलाई गई हो या फिर अपराध का रास्ता चुना गया हो। इस बार फिलिस्तीन के समर्थन में Elias Rodriguez नाम के शख्स ने अमेरिका के अंदर इजरायली दूतावास में काम करने वाले दो कर्मचारियों की हत्या कर दी।
Elias Rodriguez कौन है?
अब जिस Elias Rodriguez ने इस हत्या को अंजाम दिया, वो बेखौफ होकर फिलिस्तीन की आजादी के नारे भी लगा रहा था। इस समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, उसने अपना जुर्म भी कुबूल किया है। बताया जा रहा है कि Elias Rodriguez असल में पार्टी फॉर सोशलिज्म एंड लिबरेशन के साथ जुड़ा हुआ है। जब अमेरिका में ब्लैक लाइव मैटर्स वाली मुहिम चल रही थी, तब भी वो विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरा था। साल 2017 में उसे उस समय के शिकागो मेयर रहम इमैन्युल के घर के बाहर भी प्रदर्शन करते देखा गया था।
Elias Rodriguez का ट्रैक रिकॉर्ड
बड़ी बात यह है कि जिस पार्टी से Elias Rodriguez ताल्लुक रखता है, वो डंके की चोट पर सोशल मीडिया के जरिए फिलिस्तीन के लिए समर्थन जुटा रही है। कुछ दिन पहले भी एक पोस्ट के जरिए कहा गया था कि एक मुहिम के लिए कम से कम 1 मिलियन हस्ताक्षर चाहिए जिससे गाजा में जारी अमेरिका-इजरायल के नरसंहार को एक्सपोज किया जा सके। वैसे अभी के लिए इस हमले की निंदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी की है।
हत्या पर ट्रंप का बयान
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने दो टूक लिखा है कि Antisemitism के नाम पर हो रहीं ऐसी हत्याओं का अब रुकना जरूरी है। अमेरिका में नफरत और अतिवाद के लिए कोई जगह नहीं हो सकती है। जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाए हैं।
ये भी पढ़ें- FATF को पाकिस्तान के खिलाफ डोजियर सौंपेगा भारत