भारतीय एयरलाइंस को बम से उड़ाने की 90 से अधिक धमकियां लगातार मिल चुकी हैं। धमकियों की वजह से पिछले कई दिनों से फ्लाइट्स की रूट बदल दी जा रही है या फिर फ्लाइट्स कैंसल हो जा रही हैं। भारतीय फ्लाइट्स को मिल रही धमकियों को लेकर एडम लैंजा का नाम आ रहा है। फ्लाइट्स को मिलने वाली धमकियां भी एक ही तरीके की हो रही हैं। जिसमें लिखा है कि कोई भी जिंदा नहीं बचेगा। जल्दी से जल्दी प्लेन खाली कर दो।

इन सभी धमकियों को लेकर सोर्स का माध्यम एडम लैंजा नाम के यूजर का ट्विटर (X) बना हुआ है। जिसके बाद लैंजा सुर्खियों में बना हुआ है। इस शख्स का नाम साल 2012 में भी सामने आया था जब उसने अमेरिकी एलिमेंट्री स्कूल में कत्लेआम करके कोहराम मचा दिया था।

अमेरिका में हुई थी दर्दनाक घटना

अमेरिका में एडम लैंजा ने साल 2012 में कनेक्टिकट में सैंडी हुक एलिमेंट्री स्कूल में एक दर्दनाक घटना को अंजाम दिया था। लैंजा ने स्कूल में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस घटना के दौरान करीब 6 से 8 साल के 20 बच्चों समेत 6 वयस्कों की जान गंवानी पड़ी थी। इस घटना को अमेरिका की सबसे भयावह घटना मानी जाती है।

कश्मीर में नए आतंकियों की भर्ती कर रहा लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकी गुट, CIK ने किया बड़ा खुलासा

मां को भी उतार दिया था मौत के घाट

एडम लैंजा ने इस घटना से पहले 14 दिसंबर को सूरज उगने के साथ ही अपनी मां नैन्सी लैंजा की गोली मारकर हत्या कर दी। मां की हत्या करने के बाद लैंजा उनकी कार ड्राइव करते हुए एलीमेंट्री स्कूल पहुंच गया वहां पर अंधाधुंध फायरिंग की। हालांकि जिस स्कूल में उसने फायरिंग की उससे लैंजा की कोई आपत्ति नहीं बल्कि केवल इसलिए कि वो उसके घर के पास था। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार लैंजा ने एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल और दो पिस्तौल के साथ स्कूल के अंदर पहुंचा। स्कूल में अंदर घुसते ही लैंजा ने फायरिंग शुरू कर दी।

India China Border Dispute: सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच पिछले चार सालों में क्या-क्या हुआ, क्या है बॉर्डर पर झगड़े की असली वजह?

घटना के बाद गन कल्चर पर शुरू हुई थी बहस

अमेरिका में घटी इस घटना के बाद से ही गन कल्चर पर तेजी से बहस शुरू हो गई। बहुत से लोगों ने गन को कंट्रोल करने की बात कही। इसके बाद एडम लैंजा की मानसिक स्थिति को लेकर भी बात हुई साथ ही इस पर भी लोगों ने चर्चा शुरू कर दी कि लोगों की मानसिक सेहत की पहचान और उसका इलाज करना बहुत जरूरी है।