दो भारतीय अमेरिकियों का चयन प्रतिष्ठित व्हाइट हाउस फेलोज कार्यक्रम के अंतिम चरण के लिए किया गया है। यह कार्यक्रम अमेरिका की संघीय सरकार में उच्च स्तरों पर काम करने का अनुभव प्रदान करता है। व्हाइट हाउस ने गुरुवार (9 जून) को बताया कि यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो से चिकित्सक टीना शाह और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में खगोल भौतिक विज्ञान की पीएचडी की छात्रा अंजलि त्रिपाठी को व्हाइट हाउस फेलोज कार्यक्रम के अंतिम चरण के लिए चुना गया है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति लिंडन बी जॉनसन द्वारा वर्ष 1964 में स्थापित इस कार्यक्रम के लिए चयनित अंतिम 30 व्यक्तियों में टीना और अंजलि का नाम शामिल है। मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस फेलोशिप पर राष्ट्रपति का आयोग इन नेशनल फाइनलिस्ट का मूल्यांकन करेगा।
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि इस साल अंतिम चरण में चुने गए लोग निजी क्षेत्र के पेशेवर, शिक्षा, चिकित्सा एवं सैन्य सेवाओं के दक्ष एवं विविध वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं।