Britain F35B Fighter Jet: ब्रिटेन की रॉयल नेवी का F35B फाइटर जेट पिछले कई दिनों से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर खड़ा हुआ है। तमाम कोशिशों के बाद भी रॉयल नेवी का यह फाइटर जेट ठीक नहीं हो पाया है। इसी वजह से अब ब्रिटिश एयरक्राफ्ट कैरियर कल रविवार को तिरुवनंतपुरम पहुंचने वाला है, साथ में 25 विशेष इंजीनियर भी आएंगे जो इस खराब पड़े विमान की जांच करेंगे।
ब्रिटिश विमान का क्या भविष्य?
बताया जा रहा है कि एफ 35बी विमान की जांच के बाद यह फैसला लिया जाएगा कि इसकी मरम्मत भारत में ही की जाएगी या फिर इसे यूके ले जाने की जरूरत है। बड़ी बात यह है कि भारत ने सामने से पेशकश की है कि वो इस विमान को ठीक करने की जिम्मेदारी ले सकता है, लेकिन अभी तक ब्रिटेन की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया।
F35B की क्या है खासियत?
वैसे जब से F35B विमान इस तरह से खराब हुआ है, पूरी दुनिया में यह चर्चा का विषय बन चुका है। असल में यह एक आधुनिक फाइटर जेट है जो पांचवी पीढ़ी वाला है और इसकी कीमत 110 मिलियन डॉलर यानी कि भारतीय रुपए में 915 करोड़ के आसपास बताई जाती है। बात चाहे शॉर्ट टेक ऑफ की हो या फिर वर्टिकल लैंडिंग की, यह विमान हर मामले में बेहतरीन है।
इसी वजह से जब इस विमान में तकनीकी खराबी आई, सभी की इस पर नजर गई। इसके ऊपर अब इस विमान को भारत में खराब पड़े 21 दिन हो चुके हैं, कई कोशिशों के बाद भी विमान ठीक नहीं हो पाया है।