जापान की संसद में महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा एक ऐसा कानून पेश किया गया है, जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। यह बिल उन लोगों पर नकेल कसेगा, जो स्कर्ट या छोटे कपड़ों में महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें खींचते हैं। कानून से संबंधित विधेयक संसद में पेश कर दिया गया है और जून तक इसे पारित किया जा सकता है। महिलाओं से जुड़े अपस्कर्टिंग जैसे अपराधों को रोकने के लिए यह बिल लाया जा रहा है। इसके बाद कोई इस तरह की हरकत नहीं कर सकेगा। कानून पारित होने के बाद स्विमसूट में भी किसी की मर्जी के बिना फोटो या वीडियो नहीं बनाई जा सकेगी।

क्या होता है अपस्कर्टिंग?

जब किसी लड़के या लड़की की, छोटे कपड़ों या इनर वियर में चोरी-छिपे तस्वीर ली जाती है, उसको अपस्कर्टिंग कहा जाता है। ऐसा अक्सर महिलाओं के साथ किया जाता है। ऐसे अपराध आमतौर पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पब, नाइटक्लब जैसे सार्वजनिक स्थलों पर देखने को मिलते हैं। ऐसी जगहों पर इस तरह की हरकतें करने वालों को पहचान पाना मुश्किल होता है। इसमें टॉपलेस महिलाओं की फोटो या वीडियो बनाना, ड्रेसिंग रूम या बेडरूम में कपड़े उतारते हुए लड़कियों की फोटो खींचना या सार्वजनिक शौचालयों या स्विमिंग पूल के चेंजिंग रूम में कैमरे लगाना शामिल है। कई बार लोग छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियों की फोटो या वीडियो बनाकर उन्हें अश्लील साइट्स पर ड़ाल देते हैं।

कई देशों में अपस्कर्टिंग को लेकर सख्त है कानून

जापान से पहले ही कई देशों में अपस्कर्टिंग को लेकर कानून सख्त हैं। ब्रिटेन में इस पर दो साल तक की सजा का प्रावधान है। राइटर और सोशल वर्कर जीना मार्टिन के 18 महीनों के लंबे कैंपेन के बाद 12 अप्रैल, 2019 को वॉयरिज्म एक्ट लाया गया था, जिसे अपस्कर्टिंग एक्ट के तौर पर भी जाना जाता है। उन्होंने इसे अपराध की श्रेणी में लाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी थी। द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्टिन के कैंपेन को उनकी याचिका पर 50,000 हस्ताक्षरकर्ताओं और राजनेताओं एवं तत्कालीन न्याय मंत्री लुसी फ्रेजर के साथ फेसबुक पर भी समर्थन मिला था। इसके अलावा, सिंगापुर और कुछ अमेरिकी राज्यों में भी अपस्कर्टिंग अपराध है।

अमेरिकी राज्य मैसाच्यूसेट्स में अपस्कर्टिंग के खिलाफ कानून पास किया गया था। वहां ढाई साल से 5,000 डॉलर तक के जुर्माने का नियम है। जर्मनी और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में भी अपस्कर्टिंग अपराध है और जुर्माने के साथ दो साल तक की सजा हो सकती है।