सिडनी पुलिस स्टेशन से फरार एक महिला 18 वर्षीय महिला ने जब टीवी पर अपनी फोटो देखी तो वह खुद को रोक नहीं पाई। महिला ने तुंरत टीवी चैनल को उसकी अच्छी फोटो इस्तेमाल करने को कहा। अपनी इस हरकत के बाद से ही महिला दुनियाभर में चर्चित हो रही है।
दरअसल 18 साल की एमी शार्प शुक्रवार को सर्री हिल्स सर्विस सेल कॉम्पलेक्स से भाग गई थीं। पुलिस ने इसके बाद इस वॉन्टेड महिला की दो तस्वीरें पब्लिक को आगाह करने के लिए जारी की थी। इन तस्वीरों में काले कपड़े पहने इस महिला ने लाल कंबल डाला हुआ था। इन दोनों फोटो को 7 News Sydney नाम के एक न्यूज चैनल ने खबर के साथ अपने फेसबुक पेज पर प्रकाशित किया। लेकिन इस पोस्ट पर सबसे पहला कमेंट जिसका आया वह खुद एमी शार्प ही थी।
एमी ने फेसबुक पर अपने कमेंट में अपनी एक खूबसूरत तस्वीर अपलोड की, और लिखा कि, “क्या आप यह तस्वीर इस्तेमाल कर सकते हैं, प्लीज… और शुक्रिया… आपकी एमी शार्प”। एमी ने यह कमेंट अपनी ही प्रोफाइल से किया था, जो अभी भी उस पोस्ट पर उपलब्ध है। हालांकि नई अपडेट के मुताबिक एमी गिरफ्तार हो चुकी है। सोशल मीडिया पर एमी की इस हरकत को लेकर काफी कमेंट किए गए, वहीं हजारों लोगों ने एमी शार्प के कमेंट को पसंद भी किया।