पाकिस्तान में रह रहे आतंकी हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत पर युद्ध करने की धमकी दी है। सईद ने कहा कि भारत सयैद अली शाह गिलानी के कश्मीर समाधान के तरीके को स्वीकार कर ले। अगर भारत गिलानी के कश्मीर फॉर्मूले को नहीं स्वीकारता है तो वह युद्ध के लिए तैयार रहे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने हाफिज सईद के कई वीडियो जारी किए हैं। यह वीडियो पाकिस्तान गुजरंवाला के बताए गए हैं , जहां वह एक रैली को संबोधित कर रहा था। रैली में उसने मारे गए आतंकी बुरहान वानी और अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी का भी जिक्र किया।
हाफिज सईद ने कहा, ‘शहादत से चंद दिन पहले बुरहान वाली ने मुझे कॉल किया था। उसने बताया कि उसकी आखिरी इच्छा मुझसे बात करने की थी। वानी ने कहा था कि अब मेरी आखिरी इच्छा पूरी हो गई है और अब मैं शहीद होने के लिए तैयार हूं।
आसिया अंद्राबी का जिक्र करते हुए सईद ने कहा, ‘मेरी बहन आसिया अंद्राबी ने मुझे कॉल किया और 15 मिनट तक बिना रुके रोती रहीं। उसने पूछा मेरे भाईयों तुम कहा हों? तो मैंने कहा मेरी बहन रो मत। हम आ रहे हैं।’
#WATCH ANI’s exclusive: LeT Founder Hafiz Saeed talks about his conversation with slain terrorist Burhan Wanihttps://t.co/XcqZ9yiCKe
— ANI (@ANI_news) July 22, 2016
#WATCH ANI exclusive: LeT Founder Hafiz Saeed talks abt his conversation with Dukhtaran-e-Millat chief Asiya Andrabihttps://t.co/B7bJWWyX5I
— ANI (@ANI_news) July 22, 2016
#WATCH ANI Exclusive: Hafiz Saeed’s warning to India, “Accept SAS Geelani’s 4 point Kashmir solution, or face war”https://t.co/FhSUMLjJXH
— ANI (@ANI_news) July 22, 2016
Read Also: हाफिज सईद ने दी श्रद्धांजलि तो नवाज शरीफ ने कहा- बुरहान वानी को मारना निंदनीय
बता दें, कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी की सेना के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई थी। इसके बाद कश्मीर में काफी विरोध-प्रदर्शन हुए थे। कश्मीर में फैली हिंसा की वजह से कई दर्जनों की मौत हो गई और घायल हो गए थे। बुरहान वानी की मौत के बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर निशाना साधा था। इसके बाद ही पाकिस्तान बुरहान वाली की हत्या के मौत में काला दिवस मनाने का फैसला किया था।
Read Also: हाफिज सईद ने ली पम्पोर हमले की जिम्मेदारी, दी गीदड़ भभकी- भारत पर करेंगे ड्रोन से हमला