Azerbaijan Airline Plane Crash: कजाकिस्तान में हुए अजरबैजान एयरलाइंस के प्लेन हादसे को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने माफी मांगी है। उन्होंने इस मामले में अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से बात कर इस हादसे को दुखद बताया है। रूसी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास क्रेमलिन ने दोनों राष्ट्रप्रमुखों के बीच हुई बातचीत की जानकारी शेयर की और बताया कि पुतिन ने माफी मांगते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। साथ ही घायल हुए लोगों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की।

दरअसल, बुधवार को रूसी हवाई क्षेत्र में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान J2-8343 एक बडे़ हादसे का शिकार हुआ था, इसे दक्षिणी रूस डायवर्ट किया गया था। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हुई थी और 29 लोग बच गए थे। फ्लाइट को डायवर्ट इसलिए किया गया था क्योंकि यूक्रेन की तरफ से लगातार ड्रोन हमले हो रहे थे।

आज की बड़ी खबरें

रूस ने गलती से प्लेन पर किया हमला

रूसी डिफेंस सिस्टम लगातार यूक्रेन से हो रहे ड्रोन अटैक को ध्वस्त कर रहा था। वहीं अजरबैजान प्लेन हादसे को लेकर क्रैमलिन ने कहा कि विमान पर हमला गलती से हुआ था। विमान का डायवर्जन सुरक्षा कारणों से हुआ था, क्योंकि ग्रोज़्नी, मोजदोक, और व्लादिकावकाज में उस समय यूक्रेनी ड्रोन हमले हो रहे थे।

रूस को ही ठहराया जा रहा था जिम्मेदार

बता दें कि शुक्रवार को एक अमेरिकी अधिकारी और अजरबैजान के एक मंत्री ने दुर्घटना के लिए बाहरी हथियार को जिम्मेदार ठहराया था। इस हादसे को लेकर यूक्रेन ने रूस को जिम्मेदार ठहराया था। रूस ने पहले किसी भी तरह की अटकलबाजी न करने की चेतावनी दी थी।

अब जब रूसी राष्ट्रपति ने माफी मांग ली है, तो यह पुष्ट हो चुका है कि यूक्रेनी ड्रोन अटैक का जवाब देने के दौरान ही रूस का एक हथियार अजरबैजान एयरलाइंस से जा टकराया और इतना बड़ा हादसा हो गया।

रूस में ड्रोन हमले के बाद हुआ प्लेन हादसा

बता दें कि अजरबैजान एयरलाइंस का ये विमान अजरबैजान की राजधानी बाकू से उड़ान भरने के बाद रूस के दक्षिणी क्षेत्र ग्रोज्नी की ओर जा रहा था, लेकिन विमान एक धमाके के साथ कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास गिर गया था।

यूक्रेनी ड्रोन का जवाब दे रही थी रूसी एयरफोर्स

इस हादसे को लेकर क्रेमलिन यानी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस बात को कबूल किया है कि रूसी वायु रक्षा बल यूक्रेन के सिलसिलेवार ड्रोन हमलों को विफल करने का प्रयास कर रहे थे, उसी समय विमान रूस के ग्रोज्नी में उतरने का प्रयास कर रहा था, और उस दौरान ही विमान एक अनचाहे हादसे का शिकार हो गया। रूस से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।