मंगलवार को दुनिया एक दिल दहला देने वाले हादसे का गवाह बनी। ताइवान में बंदरगाह पर स्थित एक पुल अचानक भरभराकर गिर गया। इस हादसे में कई मछली पकड़ने वाली नावें तबाह हो गईं और चार लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना में 10 लोगों के जख्मी होने की भी खबर है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक तेल टैंकर पुल को पार कर रहा है। लेकिन, जब तक कि वह अंतिम छोर पर पहुंचता, उसके पहले पुल भरभराकर धराशाई हो गया।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान में बचाव दल दो विदेशी मछुआरों की तलाश कर रहे हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे पुल के ढहने से दबाह हुई नावों में फंस गए होंगे। फिलहाल हादसा कैसे हुआ, इसका जांच चल रही है। वैसे ताइवान में अक्सर भूकंप और टाइफून का प्रभाव रहता है। इस लिहाज से यहां पर होने वाले निर्माण कार्यों को काफी उच्च पैमाने पर पूरा किया जाता है। ऐसे में इस घटना ने कई लोगों को हैरान भी कर दिया है।

जैसे ही हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने भारी संख्या में अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। काफी सारे लोगों ने इस हादसे के संबंध में अपनी सख्त नाराजगी भी जाहिर की है। लोग इस दौरान निर्माण कार्य में हुई लापरवाही को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। विश्व भर से लोगों ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्ति किया और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।

https://twitter.com/VincentMcCann4/status/1178922156274720768