किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में रह रहे विदेशी छात्रों पर हुए हमले और उसके बाद भड़की हिंसा से बिगड़ी स्थिति को देखते हुए भारत में भी चिंता जताई जा रही है। इसको लेकर भारत सरकार ने शनिवार को अपने नागरिकों को सतर्क रहने और हास्टल के बाहर नहीं जाने की सलाह दी है। भारतीय कांसुलेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं। स्थिति फिलहाल शांत है, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर रहें और किसी भी समस्या के मामले में दूतावास से संपर्क करें। हमारा 24×7 संपर्क नंबर 0555710041 है।”

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी कहा- दूतावास छात्रों के संपर्क में है

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी ऐसी सलाह दी है। उन्होंने भी एक्स पर कहा, “बिश्केक में भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि स्थिति अब शांत है। छात्रों को दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की सख्त सलाह दी जाती है।”

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में पाकिस्तान के दूतावास ने भी अपने छात्रों के लिए ऐसी ही सलाह जारी की है। दूतावास की ओर से जारी एडवायजरी में उनसे कहा गया है कि वह कमरे के बाहर नहीं जाएं और किसी भी आपात स्थिति में दूतावास के नंबर पर संपर्क करें।

विवाद के पीछे की बड़ी वजह

राजधानी बिश्केक में 13 मई को एक कॉलेज के हास्टल में मिस्र के कुछ मेडिकल छात्रों की किर्गिज के स्थानीय लोगों से लड़ाई हो गई। विवाद बढ़ने पर उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन कहा जा रहा है कि जो असली गुनहगार थे, वे नहीं पकड़े गये। इससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। इस दौरान कुछ स्थानीय लोग बगल के हॉस्टल में रह रहे पाकिस्तान के छात्र-छात्राओं के कमरे में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे और जो छात्र सामने मिला उसकी पिटाई भी कर दी। छात्राओं से दुर्व्यवहार किया। हमलावरों ने छात्रों के लैपटॉप और मोबाइल भी छीन ले गये।

हालांकि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि किर्गिस्तान में स्थानीय लोगों की भीड़ ने पाकिस्तानी छात्रों पर हमला किया और इसमें कई छात्र-छात्राएं घायल भी हो गये हैं। दावा यह भी किया जा रहा है कि इस हमले में तीन पाकिस्तानी छात्रों की मौत हो गई, लेकिन सरकारी तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। पाकिस्तान दूतावास ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है। यहां रह रहे छात्रों में अधिकतर भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं हत्या के पोस्ट

कुछ पोस्ट में पाकिस्तानी छात्रों की हत्या की बातें भी कही जा रही हैं। बैरिस्टर सिदरा कय्यूम (Barister Sidra Qayyum) @Shr_9998 के पोस्ट में दावा किया गया है, “निर्दोष पाकिस्तानी छात्रों की हत्या की जा रही है। लड़कियों के साथ बलात्कार किया जा रहा है। देर रात तक ऐसा होता रहा है। किर्गिस्तान में स्थानीय लोगों की भीड़ पुलिस के सहयोग से छात्रों को मार रही है। यह भी दावा किया जा रहा है कि अब तक 13 पाकिस्तानी छात्रों की हत्या की जा चुकी है। स्थिति बदतर है। पहले मिस्र के छात्रों के साथ विवाद था। बाद में गलत तरीके से पाकिस्तानी छात्रों को दोषी ठहराया गया। स्थानीय लोगों की भीड़ पाकिस्तानी छात्रों की हत्या कर रही है, जिनमें 12,000 पाकिस्तानी छात्रों की जान दांव पर लगी है।”