लाहौर यूनिवर्सिटी के दो छात्रों को उनके एक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया है। दरअसल, एक छात्रा ने अपनी क्लास में पढ़ने वाले एक दूसरे छात्र को प्रपोज किया, जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में यूनिवर्सिटी ने कहा कि दोनों छात्रों ने यूनिवर्सिटी के नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए उन पर ये कार्रवाई की गई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा अपने घुटने के बल बैठती है और हाथों में गुलाब के गुलदस्ते के साथ अपने क्लासमेट को प्रपोज करती है। जिसके बाद वहां खड़ी भीड़ दोनों को चीयर करती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र प्रपोजल को स्वीकार करता है। बाद में दोनों छात्र गले लगते दिखाई देते हैं। मामले में यूनिवर्सिटी ने कहा कि दोनों छात्र इस घटना पर चर्चा करने के लिए एक विशेष अनुशासनात्मक समिति की बैठक में नहीं पहुंचे थे। ‘डॉन’ ने बताया कि प्रशासन ने छात्रों को निष्कासित करने और यूनिवर्सिटी के किसी भी परिसर में दाखिल होने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
यूनिविर्सिटी के मुताबिक, विशेष अनुशासनात्मक समिति की बैठक 12 मार्च की सुबह 10:30 बजे रेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई थी। यूनिवर्सिटी ने कहा कि ये दोनों छात्र बुलाए जाने के बाद भी समिति के सामने पेश नहीं हुए थे।
पत्र में आगे कहा गया है, ‘इसके अलावा, धारा 16 […] के अनुसार उन्हें लाहौर यूनिवर्सिटी के परिसर और उसके सभी उप-परिसरों में प्रवेश करने से वंचित कर दिया गया है।’
मामले के सामने आने के बाद छात्रों के निष्कासन ने ट्विटर पर तूफान ला दिया। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तरह के कठोर कदम उठाने के लिए यूनिवर्सिटी की जमकर आलोचना की है।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यूनिवर्सिटी में मोरल पुलिसिंग एक आम बात बन गई है। छात्रों की निजी बात पर UOL की कार्रवाई बेहद निंदनीय है। विडंबना यह है कि यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न के मामलों में कोई एक्शन नहीं ले रही है।’
एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप मार सकते हैं, आप गाली दे सकते हैं, आप बलात्कार कर सकते हैं, लेकिन जब प्यार हो जाता है तो वे कहते हैं कि यह इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान है। किसी को सार्वजनिक रूप से प्रपोज करने में क्या गलत है?’
एक यूजर ने लिखा, ‘एक ऐसा देश जहां बाल विवाह का बचाव किया जाता है और छोटी लड़कियों का धर्म परिवर्तित किया जाता है। वहां हम दो वयस्कों के एक-दूसरे के प्रति प्रेम व्यक्त करने में असहज होते हैं। हम अपनी तथाकथित नैतिकता का हर रोज मजाक उड़ा रहे हैं।’

