जरा सोचिए, आप कार में बैठकर कही जा रहे हो, तभी सड़क पर बारिश होने लगे तो आप जरुर मौसम का मजा लेना चाहेंगे, लेकिन वो बारिश पानी की बूंदों का न होकर आगी बारिश हो तो आप कुछ पल के लिए दहशत में आ जाएंगे। ठीक ऐसा ही नजारा चीन के शेनयांग शहर में देखने को मिला। यहां एक कार सड़क से गुजर रही थी। तभी एक पल में अंधे छा गया और आसमान से आग की बारिश होने लगी। कार में मौजूद लोग भी इस घटना को देखकर दहशत में पड़ गए। दिलचस्प बात यह है कि यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हुआ है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। चाईना प्लस न्यूज के मुताबिक, आठ सेकेंड का यह वीडियो 11 मई को शेनयांग शहर के डैशबोर्ड कैमरे में कैद हुआ था। चैनल की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना बिजली गिरने की है।

शिनयांग शहर में सड़क पर जब बिजली गिरी थी कब सड़क पर काफी ट्रैफिक था। घटना के दौरान गनीमत यह रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि सड़क पर सामान्य दिनों की तरह गाड़ियां गुजर रही थीं। तभी वहां कुछ देर के लिए अंधेरा छा जाता है। इसके बाद दिखता है कि आसमानी बिजली सड़क पर गिरी है। बिजली का गिरना ऐसा दिख रहा जैसे आसमान से आग की बारिश हो रही है।

सबसे अच्छी बात यह रही कि जिस वक्त बिजली सड़क पर गिरी उस वक्त वहां कोई गाड़ी या इंसान मौजूद नहीं था।, जिसके चलते किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। इस वीडियो को चाईना प्लस न्यूज ने अपनी फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है। पोस्ट करने से लेकर अबतक इस वीडियो को 32 हजार लोग देख चुके हैं। वहीं इसे 1 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है।