वेनेजुएला की नई राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ के पद शपथ ग्रहण करने के कुछ घंटे बाद राष्ट्रपति आवास के गनफायर की आवाज सुनी गई। जानकारी के मुताबिक, आवास के आसपास एक अज्ञात ड्रोन देखा गया। इधर निकोलस मादुरो को अमेरिका की डीईए एजेंसी ने न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया, जहां उन्होंने कोर्ट के सामने खुद को दोषी नहीं बताया और कहा, ‘मेरा अपहरण किया गया और मैं दोषी नहीं हूं।’
राष्ट्रपति भवन के पास गोलीबारी
समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार देर रात वेनेजुएला के राष्ट्रपति भवन के पास गोलीबारी हुई, जबकि सरकार के करीबी एक सूत्र ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है।
अज्ञात ड्रोन पैलेस के ऊपर दिखा
एएफपी को एक सूत्र ने बताया कि अज्ञात ड्रोन मध्य कराकस स्थित मिराफ्लोरेस पैलेस के ऊपर से उड़े और सुरक्षा बलों ने स्थानीय समयानुसार लगभग 20:00 बजे (0000 जीएमटी) जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की। यह खबर मादुरो की उप-राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के कुछ घंटों बाद आई है।
बता दें कि वेनेजुएला का राष्ट्रपति भवन, जिसे आधिकारिक तौर पर मिराफ्लोरेस पैलेस कहा जाता है, राष्ट्रपति का सामान्य मुख्यालय है और कराकस के लिबर्टाडोर बोलिवेरियन नगर पालिका में स्थित है।
सुनी गई गोलीबारी व धमाकों की आवाज
स्थानीय लोगों ने भी राष्ट्रपति भवन के पास हथियारबंद लोगों के वीडिया सोशल मीडिया पर शेयर किए। वीडियो में धमाकों और गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी और धमाकों का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
न्यूयार्क कोर्ट में पेश किए गए मादुरो
न्यूयॉर्क की एक कोर्ट में पेश हुए निकोलस मादुरो ने सोमवार को जज के सामने कहा कि वह अब भी वेनेजुएला के राष्ट्रपति हैं। मादुरो के वकील ने बताया कि वे फिलहाल जमानत की कोई मांग नहीं कर रहे हैं। इस दौरान कोर्ट में निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस जेल की वर्दी और बेड़ियों में नजर आए।
दोनों ने कोर्ट में नार्को-टेररिज्म और ड्रग्स तस्करी के सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। कोर्ट रूम में निकोलस मादुरो आक्रामक दिखे और कहा कि ‘मुझे मेरे घर से अगवा किया गया।’ जज ने मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च तय की है। सुनवाई के बाद दोनों को दोबारा जेल भेज दिया गया। बता दें कि अमेरिका ने 3 जनवरी को ‘ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व’ के तहत उन्हें काराकस से पकड़ा।
यह भी पढ़ें: ‘हमारा वेनेजुएला के साथ कोई युद्ध नहीं’, ट्रंप ने बताया कब होंगे मादुरो के देश में चुनाव
