अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला हुआ है। अमेरिका के ओहायो स्थित जेडी वेंस के आवास पर एक शख्स ने अचानक हमला कर दिया। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी अचानक जेडी वेंस के घर में तोड़फोड़ करने लगा। हालांकि हमले के समय जेडी वेंस वहां मौजूद नहीं थे। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

हमले में टूट गईं घर की खिड़कियां

बताया जा रहा है कि हमले में घर की कई खिड़कियां तोड़ दी गईं। इसके बाद सीक्रेट सर्विस और लोकल पुलिस ने कार्रवाई की। सोमवार सुबह सीक्रेट सर्विस के एजेंट ईस्ट वॉलनट हिल्स स्थित घर पहुंचे और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। हालांकि अधिकारियों ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि आरोप लगाए गए हैं या नहीं। पुलिस ने लोकल मीडिया आउटलेट WCPO को बताया कि संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, लेकिन उसने और कोई जानकारी नहीं दी।

हमले के समय घर पर नहीं था परिवार

CNN की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि घटना के समय वेंस परिवार घर पर नहीं था। शुरुआती जांच के अनुसार अधिकारियों को नहीं लगता कि वह व्यक्ति उपराष्ट्रपति के घर में घुसा था। वेनेजुएला में हुई कार्रवाई को वेंस ने ट्रंप और उनके प्रशासन के सीनियर अधिकारियों के साथ लाइव नहीं देखा था, क्योंकि इस बात की चिंता थी कि उनकी मौजूदगी से ऑपरेशन की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

‘मां की कसम खाता हूं…’, मादुरो के बेटे ने ट्रंप और अमेरिका को जमकर सुनाया, बोले- इतिहास बताएगा गद्दार कौन

जेडी वेंस ने ऑपरेशन खत्म होने के बाद एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए ऑपरेशन की निगरानी की। उनके ऑफिस ने कहा कि वह इस प्रक्रिया और प्लानिंग में गहराई से शामिल थे। एक बयान में वेंस के ऑफिस ने कहा था कि बढ़ी हुई सुरक्षा चिंताओं के कारण प्रशासन ने उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस से दूर एक साथ रहने की फ्रीक्वेंसी का लक्ष्य रखा था।

यह घटना नए साल के दौरान इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा के बाद हुई है। शहर के अधिकारियों के अनुसार वेंस के घर के आसपास की सड़कें रविवार तक कई दिनों तक बंद थीं, चेकपॉइंट बनाए गए थे और निवासियों से कानून का पालन करने को कहा गया था। (यह भी पढ़ें: वेनेजुएला के बाद अब इस देश पर है अमेरिका की टेढ़ी नजर )