Donald Trump Tariff News: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर जो टैरिफ लगाया है, उसका असर अब दिखना शुरू हो चुका है। जिस तरीके से कई देशों के स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है, जानकार मान रहे हैं कि अगर यह ट्रेंड ऐसे ही चलता रहा तो मंदी का दौर वापस आ सकता है। बड़ी बात यह है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये जो टैरिफ लगाए हैं, इसका असर अब अमेरिकी मार्केट में भी देखने को मिल रहा है। कोरोना काल के बाद से सबसे ज्यादा स्टॉक मार्केट गिर चुका है, बड़े कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ है।

चार अप्रैल को देर रात शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली, नैस्‍डैक, Dow Jones और S&P 500 इंडेक्‍स पांच प्रतिशत से भी ज्यादा गिरे। जब से चीने ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगाने का काम किया है, इसका असर भी अमेरिकी बाजार पर साफ दिखा है। चीनी टैरिफ के बाद ही S&P 500 इंडेक्‍स में 6% तक की गिरावट देखने को मिली है। मार्च 2020 के बाद यह एसएंडपी 500 के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हफ्ता रहा है। डो जोन्स की बात करें तो 5.5 फीसदी की गिरावट यहां भी रही है। नैस्डेक तो 5.8 प्रतिशत तक गिरा है।

Reciprocal Tariffs Explained

अब समस्या यह है कि इन टैरिफ की वजह से महंगाई बढ़ सकती है और फिर महंगाई ही मंदी के दौर की शुरुआत करवा सकती है। इसके ऊपर पूरी दुनिया पर एक नए ट्रेड वार का खतरा भी मंडराने लगा है। चुनौती ज्यादा बड़ी यह है कि अमेरिकी टैरिफ का कई देश मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। जितना टैरिफ सामने से लग रहा है, उताना ही टैरिफ दूसरी तरफ से भी लग रहा है। इसी वजह से कई देशों के शेयर बाजार बेचैन है।

ट्रंप ने किस पर कितना टैरिफ लगाया?

ट्रंप ने भारत पर भी 27 फीसदी टैरिफ लगाया है। एशिया के कई दूसरे मुल्कों पर भी भारी टैकिफ लगा है, इसमें चीन भी शामिल है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका जैसे देशों को भी नहीं बख्शा है। इस टेबल में देखिए, किस देश पर कितना टैरिफ लगाया है-

देशटैरिफ (%)
भारत27
चीन34
यूरोपीय संघ20
जापान24
दक्षिण कोरिया25
स्विट्जरलैंड31
यूनाइटेड किंगडम10%
ताइवान32%
मलेशिया24