अमेरिका के न्यू ऑर्लिंयंस में फायरिंग की खबर है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना ‘फ्रेंड पार्क’ में नाम की जगह पर हुई, जिसमें अब तक 16 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। पुलिस का कहना है कि फायरिंग उस वक्त हुई जब यहां एक प्रोग्राम के लिए सैकड़ों लोग मौजूद थे। अब तक यह नहीं पता चल पाया कि फायरिंग किसने की?
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पार्क में वीडियो फिल्मिंग इवेंट चल रहा था, जिसके बाद लोग पार्टी कर रहे थे। उसी दौरान कुछ लोगों ने सैकड़ों लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के बाद कई लोग जमीन पर गिर पड़े।
Several reported injured in New Orleans playground shooting https://t.co/Ox9n3Uq7nB pic.twitter.com/7dIVrqiYlc
— FRANCE 24 English (@France24_en) November 23, 2015
Mass Shooting at New Orleans Park – Breaking911 Happening Now https://t.co/TGRcDJxqC7 — Kathleen ❤ Freedom (@hillx123) November 23, 2015

