आतंकवाद और वित्त गुप्तचर मामले के कार्यवाहक उप मंत्री एडम जे सुबिन ने कहा, ‘अलकायदा, तालिबान और लश्कर-ए-तैयबा का परमार्थ और धार्मिक स्ंथानों का दुरूपयोग करने के लिए स्थानीय आबादी को डराने से लेकर अमेरिकी नागरिकों तथा सऊदी अरब एवं पश्चिम एशिया के हमारे सहयोगियों के खिलाफ हिंसा भड़काने का लंबा इतिहास रहा है।’
भाषा
