अमेरिका ने पाकिस्तानी संसद के डिप्टी चेयरमैन मौलाना अब्दुल गफूर हैदेरी को वीजा देने से इनकार कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हैदेरी को अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र की तरफ से प्रायोजित इंटरनैशनल पार्लियामेंट्री यूनियन (आईपीयू) की बैठक के लिए न्यू यॉर्क जाना था। वीजा न देने के कारण पाकिस्तानी संसद के चेयरमैन रजा रब्बानी ने इस समारोह का बहिष्कार करने का एेलान किया है। द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक चेयरमैन ने निर्देश दिया है कि कोई संसदीय प्रतिनिधिमंडल तब तक अमेरिका नहीं जाएगा, जब तक वॉशिंगटन या पाकिस्तान स्थित अमेरिकी दूतावास हैदेरी को वीजा न दिए जाने का कारण नहीं बता देता।

संसद के सचिवालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक रब्बानी ने यह भी निर्देश दिया है कि अमेरिकी कांग्रेस या उसके किसी भी राजदूत का पाकिस्तानी संसद स्वागत नहीं करेगी। हैदरी इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास से सीधे संपर्कि में नहीं थे। इस बारे में उनके सारे काम सचिवालय द्वारा किए जा रहे थे। सचिवालय स्टाफ को शनिवार को कहा गया था कि दूतावास उन्हें वीजा के स्टेटस के बारे में जानकारी 14 फरवरी को देगा। यह आईपीयू का आखिरी दिन है। इसका मतलब साफ है कि अमेरिका नहीं चाहता कि डिप्टी चेयरमैन इस बैठक में शामिल हों।

गौरतलब है कि दूतावास ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के सांसद ले.जनरल सलाउद्दीन तिरमिजी और प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों को वीजा जारी कर दिया है। हैदेरी जमात उलेमा-ए-इस्लाम फज्ल (जेयूआई-एफ) से ताल्लुक रखते हैं, जो अमेरिकी नीतियों की आलोचना करता है।