US President Inauguration Day 2025: अमेरिका में नवंबर 2024 में हुए चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं। 20 जनवरी 2025 को ट्रंप मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद एक बार फिर से सिंहासन संभालेंगे। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने पदभार ग्रहण करने के पहले दिन कई योजनाओं का वादा किया है, जिनमें कनाडा, मैक्सिको और चीन पर आयात शुल्क लगाना और 6 जनवरी के कैपिटल हिल दंगों के आरोपियों को क्षमा करना शामिल है।
नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण 20 जनवरी 2025 को होना निर्धारित है। यह तिथि मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस के साथ मेल खाती है, जिसका अर्थ है कि 20 जनवरी को अमेरिका में राष्ट्रीय अवकाश होगा। शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को पूर्वी समयानुसार दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात्रि 10:30 बजे) शुरू होगा।
शपथ ग्रहण पर संयुक्त कांग्रेस समिति (JCCIC) कार्यक्रमों का प्रबंधन करती है और अब तक उसने टाइम टेबल, स्पीकर या अन्य अतिथियों के नाम जारी नहीं किए हैं जो कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे। हालांकि, तय कार्यक्रम के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत के साथ राष्ट्रपति कक्ष में हस्ताक्षर समारोह, उद्घाटन लंच, सैनिकों की समीक्षा, राष्ट्रपति परेड और स्वागत समारोह होंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह कहां देखें?
20 जनवरी 2025 को होने वाला समारोह एनबीसी, सीएनएन, एबीसी, सीबीएस, फॉक्स न्यूज, सीएसपीएन सहित सभी प्रमुख टेलीविजन समाचार नेटवर्क पर प्रसारित होगा।
कनाडा का मैप शेयर कर बताया ‘United States’, शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप के बयान के क्या हैं मायने?
कैसे मिलेगा शपथ ग्रहण समारोह के लिए टिकट?
संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए टिकट सीमित हैं और ये केवल कांग्रेस के सदस्यों के माध्यम से अनुरोध किए जाने पर ही उपलब्ध होंगे। USA.gov के अनुसार, “टिकट निःशुल्क हैं और आप 20 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह को यूएस कैपिटल के मैदान में व्यक्तिगत रूप से देख सकते हैं।”
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव परिणाम
अमेरिका में 5 नवंबर 2024 को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को जीत हासिल हुई थी। ट्रंप को 312 इलेक्टोरल वोट्स मिले थे जबकि उनकी विरोधी कमला को सिर्फ 226 इलेक्टोरल वोट्स मिले थे। चुनाव में जीत के लिए किसी प्रत्याशी को 270 इलेक्टोरल वोट्स चाहिए होते हैं। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग