अमेरिका में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। इस च्नाव में टेस्ला के CEO एलन मस्क ने जमकर ट्रंप का सपोर्ट किया था। चुनाव परिणाम आने के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पाले ट्विटर) को लाखों की संख्या में यूजर्स छोड़कर जा रहे हैं।
CNN की खबर के मुताबिक, यूजर्स का यह पलायन एलन मस्क द्वारा 2022 में ट्विटर के अधिग्रहण करने के बाद से सबसे बड़ी संख्या है। यूजर्स एक्स छोड़कर ब्लूस्काई जैसे विकल्पों पर जा रहे है। चुनाव के अगले दिन 115,000 से अधिक अमेरिकी यूजर्स ने अपने एक्स खातों को निष्क्रिय कर दिया। यहां जानने वाली बात यह है कि इस आंकड़े में केवल वह लोग शामिल हैं जिन्होंने वेबसाइट के माध्यम से अपना एक्स अकाउंट निष्क्रिय किया, इसमें मोबाइल ऐप यूजर्स शामिल नहीं हैं। सीएनएन ने डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म सिमिलरवेब की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया।
यह बदलाव अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मस्क की महत्वपूर्ण भूमिका के बाद हुआ है। एक तरफ जहां एक्स यूजर्स घटे हैं वहीं ब्लूस्काई का यूजर बेस 90 दिनों में दोगुना हो गया है, शोधकर्ताओं ने पाया है कि एक्स पर सेक्सिस्ट भाषा का उपयोग बढ़ गया है , जैसे कि ‘आपका शरीर, मेरी पसंद।’
मस्क की नीतियों से X को नुकसान
इसके अलावा मस्क के पिछले बदलाव जैसे मॉडरेटर को हटाना, बैन अकाउंट को बहाल करना, नस्लवादी और नाजी अकाउंट को अनुमति देना और वेरिफिकेशन सिस्टम को बदलना ताकि कोई भी व्यक्ति जो कुछ भी पोस्ट करने के बावजूद पेमेंट करने को तैयार हो उसे बढ़ावा मिले, इन सभी ने कंपनी के मुख्य विज्ञापन व्यवसाय को नुकसान पहुंचाया है।
ब्रिटिश न्यूज पेपर द गार्जियन ने बंद किया अपना एक्स अकाउंट
उल्लेखनीय रूप से, प्रमुख पत्रकार चार्ली वारज़ेल, न्यूयॉर्क टाइम्स की मारा गे और पूर्व CNN एंकर डॉन लेमन ने इस हफ्ते एक्स छोड़ने की घोषणा की और ब्लूस्काई जॉइन किया। ब्रिटिश न्यूज पेपर द गार्जियन ने बुधवार को अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया के दौरान मस्क के प्रभाव का हवाला देते हुए एक्स को छोड़ दिया। बुधवार को एक बयान में, द गार्जियन ने कहा कि वह अब साइट पर किसी भी ऑफिशियल गार्जियन अकाउंट से पोस्ट नहीं करेगा।
इसके अलावा गार्जियन ने कहा कि हाल ही में हुए अमेरिकी चुनाव ने उसके दृष्टिकोण को रेखांकित किया कि एक्स एक बहुत ही टॉक्सिक प्लेटफॉर्म है और मस्क इसका उपयोग राजनीति को प्रभावित करने के लिए करते हैं। गार्जियन के एक्स पर 80 से अधिक अकाउंट हैं और लगभग 27 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए सक्रिय रूप से प्रचार करने वाले मस्क को नए सरकारी दक्षता विभाग के दो प्रमुखों में से एक के रूप में नामित किया गया है।