अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चरमपंथी संगठन हमास को चेतावनी दी है कि अगर गाजा में सीज़फायर का दोबारा उल्लंघन हुआ तो इसका उसे कड़ा जवाब दिया जाएगा।

ट्रंप ने मंगलवार को ट्रुथ सोशल पोस्ट में लिखा, “मिडिल ईस्ट और उसके आस-पास के हमारे कई सहयोगियों ने मुझसे साफ तौर पर कहा है कि अगर मैं कहूं तो वे भारी बल के साथ गाजा में घुसने और हमास को ‘सीधा’ करने के लिए तैयार हैं, अगर हमास ने सीजफायर का उल्लंघन करना जारी रखा तो…।”

‘भारत के साथ हमारे संबंध…’, पाकिस्तान के आरोपों को अफगानिस्तान ने किया खारिज

ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने इन देशों और इजरायल से कहा है कि वे अभी ऐसा नहीं करें क्योंकि ऐसी उम्मीद है कि हमास सही काम करेगा। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा, “अगर उसने (हमास ने) ऐसा नहीं किया तो हमास का अंत बहुत जल्द और निर्दयी होगा!”

ट्रंप ने इंडोनेशिया सहित कई देशों का आभार जताया है। ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में मिस्र के शर्म अल-शेख में हुए गाजा शांति शिखर सम्मेलन के दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मुलाकात की थी।

इजरायल के दौरे पर हैं वेंस

इस बीच, गाजा में सीजफायर के समझौते को मजबूत करने के लिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इजरायल के दौरे पर हैं। इससे पहले हमास के मुख्य वार्ताकार खलील अल-हय्या ने सोमवार को काहिरा में मिस्र की अल-काहिरा समाचार एजेंसी से कहा था, ‘‘शर्म अल-शेख समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद हम अंत तक इसका पालन करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।’’

ट्रंप सरकार ने किन्हें दी 1 लाख डॉलर के शुल्क से छूट? यहां देखिए पूरी लिस्ट