अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बेहद सख्त रुख दिखाते हुए चेतावनी दी है कि वह चीन से आयात होने वाले सामान पर भारी टैरिफ लगा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ प्रस्तावित बैठक को रद्द करने की भी धमकी दी है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने इन सख्त तेवरों का इजहार किया है।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर शुक्रवार को पोस्ट कर कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि बात यहां तक पहुंचेगी लेकिन शायद हर चीज की तरह अब इसका भी वक्त आ गया है।”
कोरिया में होनी थी मुलाकात
डोनाल्ड ट्रंप को बहुत जल्द दक्षिण कोरिया का दौरा करना है, जहां उनकी जिनपिंग से मुलाकात होनी थी। ट्रंप ने कहा कि जिस बैठक को लेकर उन्होंने पहले घोषणा की थी, उसे करने की अब कोई वजह नहीं दिखती हालांकि बीजिंग ने कभी भी ट्रंप और शी जिनपिंग की बैठक को कंफर्म नहीं किया था।
डोनाल्ड ट्रंप को क्यों नहीं मिला नोबेल शांति पुरस्कार?
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा, “इस समय हम जिन नीतियों पर विचार कर रहे हैं, उनमें से एक है अमेरिका में आने वाले चीनी उत्पादों पर टैरिफ में भारी बढ़ोतरी। ऐसे कई अन्य कदम भी हैं जिन पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।”
शेयर बाजार पर पड़ा असर
सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि चीन ने कुछ दूसरे देशों को पत्र भेजे हैं और अमेरिकी उद्योग के लिए जरूरी दुर्लभ खनिजों (रेयर अर्थ) के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। ट्रंप के द्वारा की गई इन सोशल मीडिया पोस्ट का सीधा असर शेयर बाजार पर हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 2% गिर गया। अमेरिकी डॉलर भी अन्य मुद्राओं के मुकाबले कमजोर हो गया।
ट्रेड वॉर की आशंका
ट्रंप के द्वारा चीन से आयात होने वाले सामानों पर भारी टैरिफ की चेतावनी के बाद दुनिया की इन दो सबसे बड़ी और ताकतवर अर्थव्यवस्थाओं के बीच नए सिरे से ट्रेड वॉर की आशंका पैदा हो गई है। कुछ महीने पहले भी इस तरह के हालात बने थे लेकिन बाद में चीजें संभल गई थीं।