अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा बुलाई गई G7 की आपातकालीन बैठक में हिस्सा लेने पेरिस नहीं जाएंगे। यह बैठक यूक्रेन युद्ध पर चर्चा करने के लिए प्रस्तावित थी।
व्हाइट हाउस में बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि वह इस बैठक के लिए फ्रांस नहीं जाएंगे। ट्रंप ने इमैनुएल मैक्रों पर तंज कसते हुए कहा कि वहां जाने का कोई फायदा नहीं है, क्योंकि “इमैनुएल मैक्रों अब ज्यादा समय तक अपनी कुर्सी पर (सत्ता में) नहीं रहने वाले हैं।
यह मामला तब सामने आया, जब डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के एक निजी संदेश का स्क्रीनशॉट साझा कर दिया। इस संदेश में मैक्रोन ने ट्रंप को सुझाव दिया था कि दावोस सम्मेलन के बाद गुरुवार को पेरिस में जी7 देशों की एक बैठक रखी जा सकती है। उन्होंने कहा था कि इस बैठक में यूक्रेन, डेनमार्क, सीरिया और रूस के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित जा सकता है।
इमैनुएल मैक्रों ने ट्रंप से यह भी कहा कि सीरिया के मुद्दे पर वे अमेरिका से पूरी तरह सहमत हैं और ईरान के मामले में भी दोनों देश मिलकर अच्छा काम कर सकते हैं। लेकिन उन्होंने यह भी लिखा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि ट्रंप ग्रीनलैंड के मामले में क्या करना चाहते हैं।
मैक्रों का संदेश कुछ इस तरह था, ” “मेरे मित्र, सीरिया के मुद्दे पर हम पूरी तरह एकमत हैं। ईरान पर हम मिलकर बेहतरीन काम कर सकते हैं। लेकिन ग्रीनलैंड के मामले में आप क्या कर रहे हैं, यह मुझे समझ नहीं आ रहा।”
यह भी पढ़ें- यूरोप सही दिशा में नहीं जा रहा’, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मंच पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
इमैनुएल मैक्रों ने कहा, “मैं दावोस के बाद गुरुवार दोपहर पेरिस में जी7 की बैठक आयोजित कर सकता हूं। मैं यूक्रेन, डेनमार्क, सीरिया और रूसियों को भी इसमें आमंत्रित कर सकता हूं।” उन्होंने आगे कहा, “अमेरिका लौटने से पहले गुरुवार को हम पेरिस में एक साथ डिनर करें।” यदि ट्रंप ने टेक्स्ट मैसेज पर कोई प्रतिक्रिया दी भी हो, तो वह उस स्नैपशॉट का हिस्सा नहीं थी जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया था।
ट्रंप ने फ्रांस को 200% टैरिफ लगाने की दी है धमकी
यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब ट्रंप ने फ्रांसीसी वाइन और शैंपेन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जिसका उद्देश्य मैक्रोन को ट्रंप की बोर्ड ऑफ पीस पहल में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है, जिसका लक्ष्य वैश्विक संघर्षों को सुलझाना है।
जब मैक्रों के बोर्ड में शामिल होने से इनकार करने के बारे में पूछा गया, तो ट्रम्प ने कहा, “क्या उन्होंने ऐसा कहा था? खैर, कोई भी उन्हें नहीं चाहता क्योंकि वे बहुत जल्द पद से हट जाएंगे।” ट्रंप ने कहा, “मैं उनकी वाइन और शैंपेन पर 200% टैरिफ लगाऊंगा, और वह इसमें शामिल हो जाएंगे, लेकिन उन्हें शामिल होना जरूरी नहीं है।”
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने स्वीकार किया ट्रंप का निमंत्रण, ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में होगा शामिल; भारत के लिए कूटनीतिक दुविधा क्या?
