अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले टेलीविजन साक्षात्कार में कहा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान तथा सऊदी अरब उन देशों में शामिल नहीं है, जिनके नागरिकों को अमेरिका आने के लिए वीजा प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप ने कहा, “हालांकि, इन देशों के नागरिकों को कड़ी जांच का सामना करना पड़ेगा।” एबीसी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, “हम (अमेरिका) लोगों (पाकिस्तान, सऊदी अरब तथा अफगानिस्तान निवासी) को इस देश में आने की मंजूरी क्यों देने जा रहे हैं..।” इस सवाल का जवाब भी ट्रंप ने दिया और कहा, “हम कुछ देशों के लोगों को अमेरिका आने की मंजूरी नहीं दे रहे हैं। लेकिन अन्य देशों के लोगों की हम कड़ी जांच करेंगे। अमेरिका आना बेहद मुश्किल होगा। अभी तक यह बेहद आसान था। लेकिन अब यह बहुत, बहुत मुश्किल होने जा रहा है। हम इस देश में आतंकवाद नहीं चाहते हैं।” ट्रंप का साक्षात्कार गुरुवार (26 जनवरी) को प्रसारित हुआ। बीते 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद यह उनका पहला साक्षात्कार था, जिसमें उनसे ओबामाकेयर से लेकर आव्रजन और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जैसे व्यापक विषयों पर बातचीत की गई।
ट्रंप ने कहा कि उनकी योजना कई मुस्लिम देशों के लोगों का अमेरिका में प्रवेश बंद करना है, क्योंकि दुनिया ‘पूरी तरह अव्यवस्थित’ हो गई है। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि यह मुसलमानों पर प्रतिबंध है। उन्होंने कहा, “नहीं, यह मुसलमानों पर प्रतिबंध नहीं, बल्कि उन देशों के लोगों पर प्रतिबंध है, जो आतंकवाद ग्रस्त हैं।” उन्होंने कहा, “इन देशों के लोग अमेरिका आ रहे हैं और इससे समस्याएं गंभीर होती जा रही हैं। हमारे देश में पहले से ही पर्याप्त समस्याएं हैं। इन कई समस्याओं या कुछ समस्याओं के परिणाम तो घातक हो सकते हैं।” ट्रंप ने उन देशों का नाम लेने से मना कर दिया, जिनके बारे में वह बात कर रहे थे, लेकिन कहा कि यूरोप ने उन लोगों को जर्मनी तथा अन्य देशों में आने की मंजूरी देकर भारी गलती की और आप सबको इसपर ध्यान देना है, क्योंकि जो भी वहां हो रहा है वह भयंकर मुसीबत है।
मुस्लिमों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध का ट्रंप ने किया बचाव
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई मुस्लिम देशों से लोगों के प्रवेश को सीमित करने की अपनी योजना का बचाव करते हुए गुरुवार (26 जनवरी) को कहा कि यह आवश्यक है क्योंकि दुनिया में ‘सब गड़बड़’ हो रहा है। हालांकि उन्होंने इस बात को लेकर कुछ नहीं कहा कि प्रस्तावित वीजा प्रतिबंध की सूची में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और सऊदी अरब जैसे देश होंगे या नहीं। यह पूछे जाने पर कि क्या अफगानिस्तान, पाकिस्तान एवं सऊदी अरब जैसे देश इस सूची में होंगे, उन्होंने कहा, ‘आप देखेंगे। हम सभी मामलों में कड़ी जांच करेंगे और यदि हमें लगता है कि समस्या पैदा होने का जरा सा भी खतरा है तो हम लोगों को अंदर नहीं आने देंगे।’ ट्रंप ने ‘एबीसी न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में यह बताने से इनकार कर दिया कि वह किन देशों की बात कर रहे है। उन्होंने कहा, ‘हम कुछ देशों को बाहर रख रहे हैं लेकिन अन्य देशों के लिए अत्यंत कड़ी जांच होगी। उनके लिए भीतर आना बहुत कठिन होने वाला है।’