US South Korea Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के साथ ट्रेड डील की है और कहा है कि अमेरिका इस देश से आने वाले होने वाले आयात पर 15% का टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि दक्षिण कोरिया अमेरिका में 350 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा।
बताना होगा कि ट्रंप ने बीते दिन ही भारत पर 25% का टैरिफ लगाने का ऐलान कर न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में नई बहस खड़ी कर दी है। भारत और अमेरिका के रिश्ते काफी अच्छे हैं और ट्रंप ने 25% टैरिफ का ऐलान ऐसे वक्त में किया जब दोनों देश लंबे वक्त से ट्रेड डील को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
ट्रंप ने भारत पर लगाया टैरिफ और पाकिस्तान से कर ली ऑयल डील
ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने कोरिया गणराज्य के साथ व्यापार समझौते पर सहमति व्यक्त की है।”
कई देशों पर लगाया था Reciprocal Tariff
ट्रंप ने इस साल अप्रैल में दुनिया भर के कई देशों पर टैरिफ (Reciprocal Tariff) लगा दिया था और तब उसने दक्षिण कोरिया से आयात होने वाले सामान पर भी 25% का टैरिफ लगाया था। जब इसे लेकर काफी विवाद हुआ तो ट्रंप प्रशासन ने 90 दिनों के लिए इस पर रोक लगा दी थी। रोक लगाने की यह सीमा 1 अगस्त को समाप्त हो रही थी।
दुनिया के सबसे ताकतवर देश में गोलीबारी करने वाला शेन तमुरा कौन है?
ट्रंप ने कहा, “दक्षिण कोरिया के साथ हुई ट्रेड डील का मतलब यह है कि वह अमेरिका में 350 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा और इसका मालिकाना हक अमेरिका के पास होगा।” ट्रंप ने यह भी बताया कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्योंग दो हफ्ते के भीतर व्हाइट हाउस आएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि सियोल यानी दक्षिण कोरिया कारों, ट्रकों और कृषि सहित अमेरिकी उत्पादों को दक्षिण कोरिया के बाजार में स्वीकार करेगा और उन पर कोई आयात शुल्क नहीं लगाएगा।
पिछले हफ्ते ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन और जापान के साथ भी ऐसा ही समझौता किया था। समझौते के तहत उनके सामान पर भी अमेरिका में 15% का शुल्क लगाया जाएगा।
धनखड़ ने सरकार से मांगी थी बुलेटप्रूफ गाड़ी, आखिर क्यों दे दी साधारण इनोवा?