अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की अमेरिकी राजनेता स्वाति दांडेकर को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की कार्यकारी निदेशक के बतौर नामित किया है जिसका दर्जा राजदूत के बराबर होता है। 64 वर्षीय स्वाति, राबर्ट एम ऑर की जगह लेंगी जो 2010 से इस पद पर थे। वह पहली भारतीय अमेरिकी हैं जो आइयोवा हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए चयनित की गईं। वे 2003 में इसकी सदस्य चुनी गई थीं। स्वाति भारतीय मूल की पहली अमेरिकी नागरिक थीं जिन्होंने अमेरिका में राज्य प्रतिनिधि सभा में कोई सीट जीती थी।
ओबामा ने अन्य प्रशासनिक नियुक्ति और मनोनयन के साथ अमेरिका में एशियाई विकास बैंक में शीर्ष पद के लिए स्वाति के मनोनयन की घोषणा की। ओबामा ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि ये अनुभवी और मेहनती लोग उन महत्वपूर्ण चुनौतियों से निपटने में हमारी मदद करेंगे जिनका सामना अमेरिका कर रहा है और उनकी सेवाओं के लिए कृतज्ञ हूं। मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’
स्वाति 2003 से 2009 तक आइयोवा की प्रतिनिधि सभा की सदस्य रहीं और 2009 से 2011 तक राज्य सीनेट की सदस्य रहीं। इसके बाद उन्होंने 2011 से 2013 तक आइयोवा यूटिलिटीज बोर्ड में अपनी सेवाएं दीं। वह 2000 से 2003 तक विजन आइयोवा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सदस्य रहीं।
स्वाति अपने पति अरविंद दांडेकर के साथ 1973 में अमेरिका आई थीं। उन्होंने 1996 से 2002 तक लिन मार कम्युनिटी स्कूल डिस्ट्रिक्ट बोर्ड ऑफ एजुकेशन में अपनी सेवाएं दीं और वह 2000 से 2002 तक आइयोवा एसोसिएशन ऑफ स्कूल बोर्ड्स की सदस्य रहीं। स्वाति ने नागपुर विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और बंबई विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया। उन्होंने आइयोवा की प्रथम कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में चुने जाने के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी लेकिन वह प्राइमरी में हार गई थीं।

