Pakistani-American teen, ISIS, terror Attacks: अमेरिकी ने न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी किशोर को आतंकी हमला करने की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक किशोर इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी संगठन की ओर से न्यूयॉर्क शहर में बड़े हमले की योजना बना रहा था और इसके लिए दूसरों को प्रेरित कर रहा था।
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन सी डेमर्स ने शुक्रवार को कहा कि 19 वर्षीय, आवा चौधरी, कथित तौर पर आईएसआईएस की ओर से न्यूयॉर्क में एक घातक हमला करने की योजना बना रहा था। चौधरी को शुक्रवार को फेडरल अदालत में पेश किया गया। उसपर आइएसआइएस को सामग्री देने के प्रयास का आरोप लगाया गया। न्यूयॉर्क सिटी के पुलिस कमिश्नर जेम्स ओ’नील ने बताया कि आरोपी अवैस चौधरी न्यूयॉर्क शहर में धमाके और लोगों की हत्या करने की योजना बना रहा था।
जेम्स के मुताबिक अवैस बड़े हमले की तैयार में था। उसने हमले से पहले घटनास्थल का निरीक्षण भी किया था। अवैस वर्ल्ड फेयर को टारगेट करने वाला था। वह एक आईएस के एजेंट से मिला था। अवैस ने बताया कि वह लोगों के ऊपर चाकू से हमला करने वाला था अगर उसे विस्फोटक बनाने का तरीका सिखाया जाता तो वह वर्ल्ड फेयर के पास बने ब्रिज पर बमबारी भी कर सकता था। गुरुवार को अवैस एक रिटेल आउटलेट से कुछ समान लेने गया था तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया।