हाल ही खबर आ रही है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने इराक व सीरिया में खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ 25 हवाई हमले किए हैं।

आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाने वाली संयुक्त टास्क फोर्स ने एक बयान जारी कर बताया कि आईएसआईएस के ठिकानों और ट्रेनिंग कैंप्स को निशाना बनाकर कल इराक में 18 और सीरिया में सात हवाई हमले किए गए।

Also Read: ISIS से जुड़े PAK आतंकियों का अफगान बॉर्डर के चेकपोस्ट पर वार, शरीफ सरकार कर रही इंकार – 

उन्होंने कहा कि इराक के फलुजा, मोसुल, रमादी तथा अन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए, जिसमें आतंकवादियों के छुपने की जगह, हथियारों और सामरिक इकाइयों को नेस्तनाबूद किया गया।

सीरिया में अल हवल के नजदीक दो हवाई हमले किए गए, जिसमें आईएसआईएस के सात ठिकाने नष्ट किए गए और अल रक्का, कोबानी में आतंकवादियों को निशाना बनाकर पांच हवाई हमले किए गए।