डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अपने रुख में नरमी लाते हुए अमेरिकी सदन के स्पीकर पॉल रेयान ने संकेत दिया है कि वह रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति पद के इस संभावित उम्मीदवार का समर्थन कर सकते हैं। रेयान ने सोमवार (9 मई) को मिलवाउकी जर्नल सेंटिनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘वह (ट्रंप) संभावित उम्मीदवार हैं। संधिपत्र के संबंध में वह जो चाहते हैं मैं करूंगा।’’ 46 वर्षीय रेयान का बृहस्पतिवार (12 मई) को ट्रंप से मिलने का कार्यक्रम है।

नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार के तौर पर ट्रंप के उभरने के बाद यह दोनों नेताओं के बीच पहली बैठक होगी। पिछले सप्ताह देश के दिग्गज रिपब्लिकन नेता रेयान ने सीएनएन से कहा था कि वह ट्रंप का समर्थन करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘मैं फिलहाल यह करने को तैयार नहीं हूं। मैं फिलहाल वहां नहीं हूं।’’

वॉशिंगटन प्रवास के दौरान ट्रंप कांग्रेस में अन्य वरिष्ठ रिपब्लिकन नेताओं से भी मिलेंगे। अपने गृहनगर के एक अखबार को दिए एक इंटरव्यू में रेयान ने कहा कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि वह ट्रंप का समर्थन नहीं करेंगे। ‘‘मैंने महज यह कहा कि फिलहाल इस समय नहीं। मेरी इच्छा थी कि यह होने से पहले मुझे उन्हें और अधिक जानने का समय मिले।’’