ह्यूस्टन। अमेरिका में इबोला पीड़ित एक मरीज की पहचान होने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी बीमारी के बारे में 50 लोगों की निगरानी कर रहे हैं और इसमें से 10 को ‘बेहद जोखिम’ वाली स्थिति में बताया गया है।
अमेरिकी बीमारी नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने 10 लोगों को चिह्नित किया है जो थॉमस एरिक डंकन के संपर्क में आए थे । डंकन की जांच के बाद ही अमेरिका में इबोला के पहले मामले का पता चला।
सीडीसी ने करीब 100 लोगों से संपर्क साधा जिनकी डंकन सेसंभवत: मुलाकात हुई थी और इसके बाद 50 लोगों की सूची तैयार कर रोजाना निगरानी की जा रही है।
विषाणु का पता लगाने के लिए एजेंसी सभी 50 लोगों की निगरानी पूरे 21 दिन तक जारी रखेगी। इस दौरान देखा जाएगा कि क्या बुखार, उल्टी, दस्त आदि के लक्षण उभरते हैं।
सीडीसी ने कहा कि निगरानी में रखे गए लोगों में से अभी कोई भी बीमार नहीं है ।