फिलिस्तीन के गाजा शहर पर पिछले 24 घंटे में इजरायल की ओर किए हमलों में 29 लोगों की मौत हुई है। जबकि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन शांति समझौते की कोशिश के लिए इजरायल में मौजूद हैं। समझौते के लिए मध्यस्ता निभा रहे मिस्र और कतर ने कहा है कि वे दोहा में दो दिनों की बातचीत के बाद एक समझौते के करीब पहुंच रहे हैं। लेकिन हमास ने रविवार को एक बयान में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर नई शर्तें रखने का आरोप लगाया है। हमास के मुताबिक इजरायल गाजा से पूरी सेना को पीछे नहीं हटाना चाहता है।
किन शर्तों पर हो सकता है समझौता?
जिस प्रस्ताव के तहत समझौता होना है उसमें तीन स्टेप का प्रोसेस होने वाला है। जिसमें हमास 7 अक्टूबर को हुए हमले के दौरान कब्जे में लिए गए सभी बंधकों को रिहा करेगा बदले में इजरायल गाजा से अपनी सेना वापस बुलाएगा और फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
फिलिस्तीन के स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक अब तक 40,000 से ज़्यादा फिलिस्तीनी नागरिक इजरायली हमलों में मारे गए हैं।
एंटनी ब्लिंकन की मौजूदगी में हमले
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जबालिया इलाके में एक हमले में दो अपार्टमेंट में दो शख्स और एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई है। जिस वक़्त यह हमले हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन तेल अवीव में मौजूद थे।
अल-अवदा अस्पताल के अनुसार मध्य गाजा में दो अन्य हमलों में नौ लोग मारे गए। अस्पताल ने कहा कि नुसेरत में एक हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। नासिर अस्पताल के अनुसार शनिवार देर रात दक्षिणी शहर खान यूनिस के पास एक हमले में एक ही परिवार के चार लोग मारे गए, जिनमें दो महिलाएं शामिल थीं। फिलहाल सवाल बरकरार है कि गाजा पर लगातार जारी इजरायली बमबारी बंद होगी या नहीं?
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के दौर के दौरान इस तरह के हमले विवाद को बढ़ाने की ओर बढ़ते कदम माने जा रहे हैं। इस पर फिलहाल अमेरिका ने प्रतिक्रिया नहीं दी है।