खबरों के अनुसार अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने इराक के मोसुल शहर में आतंकी समूह के एक बड़े बैंक को नष्ट कर दिया जहां एक अनुमान के अनुसार 4.5 करोड़ डॉलर (लगभग 300 करोड़) जमा थे। पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार आतंकी समूह के इस तरह के प्रतिष्ठान को निशाना बनाया गया। अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने फॉक्स न्यूज से कहा कि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने कल देर रात मोसुल में इस्लामिक स्टेट बैंक को तहस नहस कर दिया।
अमेरिकी सेना ने एक हफ्ते मेें दूसरी बार इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के वित्त केंद्रों पर बमबारी की है जहां नकदी के बड़े भंडार थे। अमेरिका ने गत दस जनवरी को मोसुल के मध्य इलाके मेें 2,000 पाउंड (900 किलोग्राम) वजन के दो बम गिराकर उस इमारत को नष्ट कर दिया जहां नकदी के बड़े भंडार थे। आईएसआईएस की इस इमारत में नौ करोड़ डॉलर की राशि होने का अनुमान लगाया गया था।
अधिकारियों के अनुसार कल जिस इमारत पर हमला किया गया वहां अनुमानित रूप से डॉलर और इराकी दीनार में 4.5 करोड़ डॉलर की राशि जमा थी। एक दूसरे वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने कहा कि ऐसी जानकारी है कि एक के बाद दो जगहों पर किए गए हमले से आईएसआईएस काफी प्रभावित हुआ है। ऐसी खबरें हैं कि हमलों के कारण आईएसआईएस ने अपने लड़ाकों और अधिकारियों को दिए जाने वाले वेतन में कमी कर दी है।