अमेरिकी चुनाव में पिछले कई घंटे से वोटिंग जारी है और आने वाले कुछ घंटे में यह मतदान और ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। अभी तक जितने भी एग्जिट पोल सामने आए हैं, सभी बता रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच में कांटे की टक्कर चल रही है। मुकाबला इतना टाइट है कि कौन जीतने वाला है इसका अंदाजा अभी भी नहीं लग पा रहा है।
हर मायने में ऐतिहासिक अमेरिकी चुनाव
लेकिन हर मायने में अमेरिका का यह चुनाव ऐतिहासिक है, अप्रत्याशित है। इसके दो सबसे बड़े कारण हैं। असल में अगर डोनाल्ड ट्रंप यह चुनाव अपने नाम कर लेते हैं तो 131 सालों में ऐसा पहली बार होगा जब कोई पूर्व राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद फिर जबरदस्त तरीके से कमबैक कर रहा है। दूसरी तरफ अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति बन जाती हैं तब तो 236 सालों का इतिहास बदलने वाला है क्योंकि अब तक एक बार भी अमेरिका को महिला राष्ट्रपति नहीं मिली है।
US Election की हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
स्विंग स्टेट में बारिश, किसे होने वाला है फायदा?
वैसे अमेरिका के इस बार के चुनाव में बारिश भी एक बड़ी भूमिका निभाने वाला है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस समय भी तीन स्टेट में तेज बारिश हो रही है। पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन और मिशिगन वो स्विंग स्टेट हैं जहां बरसात के बीच ही मतदान जारी है। लेकिन अमेरिका का इतिहास बताता है कि जब बारिश होती है तब वोटरों का वोटिंग पैटर्न भी बदल जाता है। असल में 1960 और 2000 के अमेरिकी चुनाव में भी इन ही तीन राज्यों में बारिश हुई थी। उस बारिश की वजह से डेमोक्रेट्स के वोटर कम निकले और रिपब्लिकन की बड़ी जीत हो गई थी।
अमेरिकी चुनाव का इतिहास क्या बताता है?
इसी वजह से जब इस बार फिर इन्हीं स्विंग स्टेट्स में बारिश हो रही है, सवाल उठने लगे हैं कि क्या फिर कोई बड़ा खेल होने वाला है, कहीं इन स्विंग स्टेटे्स में बारिश डोनाल्ड ट्रंप के लिए कोई वरदान तो साबित नहीं होने वाली? वैसे 2007 में अमेरिकी चुनाव को लेकर एक स्टडी हुई थी, उसका जो निष्कर्ष रहा वो कमला हैरिस को जरूर चिंता में डाल सकता है। असल में उस स्टडी से पता चला कि खराब मौसम का रिपब्लिकन वोटर्स पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है। वे बारिश-तूफान में भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने जरूर जाते हैं। लेकिन बात जब डेमोक्रेट्स की आती है, यह लोग खराब मौसम में वोटिंग करने से बचते हैं।
ट्रंप के लिए उत्साह होने की बड़ी वजह
ऐसे में अगर 1 फीसदी वोट भी इधर से उधर हो गए, उस स्थिति में यहीं स्विंग स्टेट अमेरिकी चुनाव की किस्मत तय कर जाएंगी। इसके ऊपर अगर इतिहास ने खुद को दोहराया तो इस बारिश का सीधा फायदा डोनाल्ड ट्रंप को हो सकता है। वैसे एक बड़ी बात यह भी है कि जिस पेंसिल्वेनिया में बारिश हो रही है, उसी राज्य में ट्रंप पर जानलेवाल हमला भी हुआ था। उसके बाद से ही डेमोक्रेट्स के इस गढ़ में ट्रंप सहानुभूति की लहर पर जीत दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अगर सहानुभूति और बारिश दोनों का फायदा ट्रंप को मिल जाए तो यह अहम स्विंग स्टेट रिपब्लिकन की झोली में जा सकती है।
वो राज्य जहां हर पोल बता रहा टाई
इस पेंसिल्वेनिया राज्य को लेकर एक दिलचस्प बात यह भी पता चली है कि कोई भी सर्वे यहां पर कमला या फिर ट्रंप की जीत की संभावना नहीं जता पाया है। यह इकलौता राज्य है जहां असमंजस की स्थिति बनी हुई है और किसी को भी बढ़त मिलती नहीं दिख रही। जितने भी सर्वे हुए हैं, सभी में टाई दिखाया जा रहा है। ऐसे में बारिश एक अहम भूमिका जरूर निभा सकती है और 1 फीसदी वोट का खेल काफी कुछ बदल सकता है।