अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी को ट्रंप कैबिनेट में जगह दी जाएगी। मस्क और रामास्वामी नए सरकारी दक्षता विभाग (Department of Government Efficiency) का नेतृत्व करेंगे। इसके साथ ही ट्रंप मस्क को सरकारी खर्च पर निगरानी प्रदान करने के अपने चुनावी वादे को भी पूरा करेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा, “मस्क और रामास्वामी मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अनावश्यक व्ययों को कम करने, फिजूलखर्ची को कम करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त करेंगे।”

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किए गए एक बयान में ट्रंप ने कहा कि नया सरकारी दक्षता विभाग सरकारी नौकरशाही को खत्म करने और अनावश्यक विनियमनों को कम करने में मदद करेगा।

विभाग को संक्षेप में DOGE के नाम से जाना जाएगा

विभाग को संक्षेप में DOGE के नाम से जाना जाएगा, जो मस्क से जुड़ी एक क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा है और एक लोकप्रिय इंटरनेट मीम भी है। ट्रंप ने विभाग के काम को पूरा करने के लिए 4 जुलाई, 2026 की समयसीमा भी दी। अपने फ़ैसले के बारे में विस्तार से बताते हुए ट्रंप ने आगे कहा, “एक छोटी सरकार, ज़्यादा कार्यकुशलता और कम नौकरशाही के साथ, स्वतंत्रता की घोषणा की 250वीं वर्षगांठ पर अमेरिका के लिए सबसे बढ़िया तोहफ़ा होगी। मुझे पूरा भरोसा है कि वे सफल होंगे।”

Donald Trump: ट्रंप को वोट देने वाले पुरुषों से सेक्स नहीं करेंगी महिलाएं…क्या है अमेरिका में चल रहा 4B Movement

चुनाव से पहले, एलन मस्क ने कहा था कि वह फेडरल बजट से 2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती करने में डोनाल्ड ट्रंप की मदद करेंगे । मस्क ने मंगलवार रात को बयान में कहा, “इससे सिस्टम में और सरकारी बर्बादी में शामिल सभी लोगों में हड़कंप मच जाएगा, जो कि बहुत सारे लोग हैं।”

राष्ट्रपति चुनाव में मस्क ने किया था ट्रंप का सपोर्ट

गौरतलब है कि बिलियनेयर एलन मस्क ने ट्रंप के 2024 के राष्ट्रपति अभियान में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी जबकि रामास्वामी, जो एक बार रिपब्लिकन के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने के लिए दौड़ में थे, ने दौड़ से बाहर निकलते समय पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन किया था।

एलन मस्क ने ट्रंप के समर्थन में अपना पूरा जोर लगा दिया था, जिसमें उनके चुनाव अभियान की फंडिंग करना और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को ट्रंप समर्थक मेगाफोन में बदलना शामिल था।