अमेरिकी चुनाव को लेकर डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच में तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। अभी के लिए कुछ पोल सर्वे जरूर डोनाल्ड ट्रंप को आगे बता रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे प्रचार आगे बढ़ रहा है, कमला हैरिस उस अंतर को कम करती दिख रही हैं। उनकी रैली में जिस तरह की भीड़ आ रही है, जैसा समर्थन उन्हें मिल रहा है, यह मुकाबला आने वाले दिनों में और ज्यादा दिलचस्प बन सकता है।
US Election: ट्रंप का कमला हैरिस पर हमला
इसी कड़ी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का एक दिलचस्प इंटरव्यू किया है। दावा किया गया कि वो इंटरव्यू पूरी तरह अनस्क्रिप्टेड था और किसी एक मुद्दे पर आधारित नहीं रहा। मस्क को दिए उस इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। उनकी तरफ से यहां तक कह दिया गया कि उन्होंने तो इंटरव्यू देने का काम किया, लेकिन कमला हैरिस ऐसा नहीं करने वाली हैं, वे कोई इंटरव्यू नहीं दे पाएंगी।
यूक्रेन युद्ध के लिए जिम्मेदार बाइडेन, कमला राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य- ट्रंप
मस्क की मांग, कमला हैरिस मानेंगी?
अब इसी वजह से एलन मस्क की तरफ से कमला हैरिस को भी इंटरव्यू के लिए निमंत्रण भेज दिया गया है। वे चाहते हैं कि ट्रंप की तरह कमला भी उन्हें एक्स प्लेटफार्म पर एक इंटरव्यू दें। बड़ा सवाल यही है कि एलन मस्क को क्या कमला हैरिस भी अपना इंटरव्यू देंगी या नहीं। डोनाल्ड ट्रंप ने तो इंटरव्यू भी दे दिया है और उनकी तरफ से डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति उम्मीदवार पर तंज भी कसा गया है।
ट्रंप ने इंटरव्यू में क्या बोला?
वैसे डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से मस्क को दिए इंटरव्यू के दौरान कई मुद्दों पर बात की गई। इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जमकर तारीफ की। शी जिनपिंग और पुतिन को लेकर ट्रंप ने बोला कि दोनों अपने देश से अलग तरह का प्यार करते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों से निपटने के लिए अमेरिका को एक मजबूत राष्ट्रपति की जरूरत है। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि बाइडन की वजह से ही चीन, रूस और उत्तर कोरिया एक साथ आए।