उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम बनाने के दावे के बाद अमेरिका के जासूसी बॉम्बर बी-52 ने दक्षिण कोरिया के ऊपर से उड़ान भरी है। यह विमान परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है अौर बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया को अपनी ताकत दिखाने के लिए अमेरिका ने ऐसा किया है। बी-52 स्ट्रेटोफोट्रेस ने 72 किलोमीटर दूर ओसान एयरबेस से उड़ान भरी। इसके साथ एक अमेरिकन और कोरियन जेट विमान भी था। अमेरिकी सेना की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि बी-52 की उड़ान से साबित होता है कि हम अपने सहयोगियों की रक्षा को तत्पर हैं।
Read Also: हॉलीवुड फिल्म देखने पर गोली मार देता है तानाशाह किम जोंग उन, जानिए कई और राज
वहीं हाइड्रोजन बम के दावे के बाद मची हलचल पर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने कहाकि उनका यह कदम आत्मरक्षा के लिए उठाया गया है। मध्य पूर्व के दो शासकों सद्दाम हुसैन और गद्दाफी का हश्र बताता है कि अपने देश की ताकत बढ़ाना आवश्यक है। इन दोनों नेताओं ने दुनिया के कहने पर एटमी ताकत बढ़ाना छोड़ दिया उसके बाद जो हुआ वह पूरी दुनिया जानती है।
Read Also: पहले आया भूकंप, फिर NORTH KOREA का दावा- हमने किया हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण
प्योंगयांग ने बुधवार को अपना चौथा परमाणु परीक्षण किया था, जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय समुदाय में रोष पैदा हो गया और पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया के साथ इसका तनाव बढ़ गया। आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ‘केसीएनए’ ने किम जोंग उन के हवाले से कहा कि यह परीक्षण ‘कोरियाई प्राय:द्वीप में शांति की विश्वसनीय ढंग से रक्षा के लिए और अमेरिकी नेतृत्व वाले साम्राज्यवादियों द्वारा छेड़े जा सकने वाले परमाणु युद्ध के खतरे से क्षेत्र की सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा का कदम है। उत्तर कोरिया लगातार अमेरिका और उसके सहयोगी दक्षिण कोरिया पर युद्ध की वकालत करने का आरोप लगाता रहा है।