यूएस में इन दिनों एक नई तरह की बहस चल रही है। इस बहस में सासंदों ने कुछ जानकार लोगों से सवाल पूछा है की पाकिस्तान यूएस का दोस्त है या दुश्मन। यह बहस आतंकवाद को रोकने और एशिया में अपना व्यापार बढ़ाने के लिए रखी गई। इसमें सांसद यह तय करना चाह रहे थे कि उन्हें पाकिस्तान से कैसे संबंध रखने चाहिए। मीटिंग में पाकिस्तान के खिलाफ बोलने वालों में सबसे आगे रहे रिपब्लिकन के सांसद टेड पोई। वह पहले भी कई बार पाकिस्तान से सारे रिश्ते तोड़ने की सलाह दे चुके हैं।

इस बातचीत में हिस्सा लेने के लिए अफगानिस्तान में अमेरिका के राजदूत रहे जालमे खालीजेद के अलावा, The Long War Journal के एडिटर बिल रोगियो और अमेरिकन यूनिवर्सिटी के असिसटेंट प्रोफेसर टारिका बैकन शामिल हुए। इस बातचीत में जालमे खालीजेद ने कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान के साथ सारे रिश्ते तोड़कर वैसा बर्ताव करना चाहिए जैसा अमेरिका नॉर्थ कोरिया के साथ करता है। खालीजेद का मानना है कि इससे पाकिस्तान अफगानिस्तान में अमेरिका की मदद करेगा।

 Read Also: अमेरिका की पाकिस्तान को सख्त हिदायत, कहा- अपनी ज़मीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ षडयंत्र के लिए न होने दें

दूसरे सांसद मैट सैलमेन ने कहा, ‘यूएस ने 10 बिलियन से ज्यादा डॉलर पाकिस्तान की सहायता करने में लगा दिए हैं। आज 15 साल बाद भी पाकिस्तान की मिलिट्री और कुछ एजेंसी आतंकियों से मिली हुई हैं और आतंक को खत्म नहीं होने दे रहीं।’